Maruti Suzuki WagonR Sale: देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 कारों में हैचबैक सेगमेंट की सिर्फ एक कार है और वह मारुति सुजुकी वैगनआर है। जी हां, मारुति की इस बजट फैमिली कार ने देश में हैचबैक सेगमेंट की इज्जत बचा ली है और एसयूवी को कड़ी टक्कर दे रही है। आइए, आपको वैगनआर की कीमत और खासियत बताते हैं।
एक समय था जब देश में हैचबैक कारें सबसे ज्यादा बिकती थी, लेकिन बीते कुछ वर्षों में जैसे ही लोगों की परचेजिंग कैपासिटी बढ़ी और जेब में पैसे आए, वैसे ही लोगों की पसंद भी बदलने लगी और आज हैचबैक सेगमेंट की गाड़ियों की बिक्री घट गई और सबसे ज्यादा एसयूवी बिकती हैं। अब बात आती है कि आखिरकार आखिरकार हैचबैक कारों की कैसी बिक्री हो रही है तो आपको बता दें कि टॉप 5 में सिर्फ एक हैचबैक है और वह मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली फैमिली कार वैगनआर है। टॉप 5 में ब्रेजा, क्रेटा और पंच जैसी एसयूवी और अर्टिगा जैसी 7 सीटर कार के बीच सिर्फ वैगनआर अपनी जगह बना पाई। वहीं, टॉप 10 में वैगनआर के साथ बलेनो भी है।
वैगनआर की कैसी डिमांड
अब आपको मारुति सुजुकी वैगनआर की बीते अगस्त में बिक्री के आंकड़े और इसमें सालाना कितने पर्सेंट की बढ़ोतरी या कमी हुई है, के बारे में बताते हैं। पिछले महीने अगस्त में मारुति वैगनआर को 16,450 ग्राहकों ने खरीदा, जो कि एक साल पहले अगस्त की 15,578 यूनिट के मुकाबले 6 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। वहीं, मंथली सेल की बात करें तो वैगनआर को इस साल जुलाई में 16,191 ग्राहकों ने खरीदा है, यानी मंथली रूप से वैगनआर की बिक्री में मामूली बढ़त हुई है। वैगनआर इस साल जुलाई में तीसरे नंबर पर और अगस्त में चौथे नंबर पर रही, जिससे अंदाजा होता है कि यह हैचहैक एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे रही है और हैचबैक सेगमेंट का झंडा बुलंद रखे हुए है।
वैगनआर की कीमत-खासियत
मारुति सुजुकी वैगनआर की कीमत और खासियत की बात करें तो इस एंट्री लेवल कार को एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस जैसे ट्रिम के कुल 11 वेरिएंट्स में बेचा जाता है, जिनमें सीएनजी ऑप्शन में एलएक्सआई और वीएक्सआई ट्रिम भी हैं। वैगनआर की एक्स शोरूम प्राइस 5.54 लाख रुपये से शुरू होकर 7.33 लाख रुपये तक जाती है। वैगनआर हैचबैक के 7 सिंगल टोन और 2 डुअल टोन कलर ऑप्शन हैं। वैगनआर में 1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी ऑप्शन भी मिलता है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन में है और इसके पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 24.35 kmpl से लेकर 25.19 kmpl तक और सीएनजी वेरिएंट्स की माइलेज 33.47 km/kg तक है।