पेट्रोल-डीजल कार के दाम में EV! टाटा ने इलेक्ट्रिक कारों के दाम 3 लाख रुपये तक घटाए, पंच ईवी 10 लाख से सस्ती
टाटा मोटर्स ने पेट्रोल-डीजल कारों के बाद अब अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक कारों के दाम में भी भारी कटौती की घोषणा की है। फेस्टिवल ऑफ कार्स (Tata Motors EV Festival Of Cars) लॉन्च करते हुए अपनी इलेक्ट्रिक कारों के दाम में 3 लाख रुपये तक की कटौती कर दी है। आइए, आपको टाटा की इलेक्ट्रिक कारों की नई कीमतें बताते हैं।
टाटा पंच हो गई 10 लाख रुपये से सस्ती
टाटा मोटर्स की इन दिनों सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार पंच ईवी के दाम में एक लाख 20 हजार रुपये तक की कटौती की गई है, जिसके बाद अब पंच.ईवी की एक्स शोरूम प्राइस 9,99,000 रुपये हो गई है। टाटा पंच ईवी में 25 से 35 kWh तक की बैटरी लगी है, जिनकी सिंगल चार्ज रेंज 315 से 421 किलोमीटर तक की है।
टाटा नेक्सॉन ईवी के दाम में 3 लाख रुपये तक की कटौती
आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने फेस्टिवल ऑफ कार्स ऑफर के तहत अपनी सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार नेक्सॉन ईवी की कीमतों में 3 लाख रुपये तक की कटौती कर दी है। अब टाटा नेक्सॉन ईवी की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 12.49 लाख रुपये हो गई है। फेस्टिव सीजन में टाटा मोटर्स अपनी नेक्सॉन ईवी के दाम में इतनी कटौती कर सकती है, ऐसा किसी ने भी सोचा ना थी। नेक्सॉन ईवी में 30 से लेकर 40.5 kWh तक की बैटरी लगी है, जिनकी सिंगल चार्ज रेंज 325 किलोमीटर से लेकर 465 किलोमीटर तक है।
टाटा टियागो ईवी अब 8 लाख रुपये में
आपको बता दें कि टाटा मोटर्स के साथ ही देश की सबसे सस्ती एसयूवी में से एक टियागो ईवी की कीमत में कंपनी ने 40 हजार रुपये तक की कटौती कर दी है, जिसके बाद इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस अब महज 7.99 लाख रुपये हो गई है। टाटा टियागो ईवी में 19.2 से लेकर 24 kWh तक की बैटरी लगी है, जिनकी सिंगल चार्ज रेंज 250 से लेकर 315 किलोमीटर तक है। यहां एक जरूरी बात जान लें कि टाटा की इन इलेक्ट्रिक कारों के दाम में सीमित समय तक के लिए ही कटौती की गई है।