फेंगशुई के अनुसार क्रिस्टल बॉल के है गजब के फायदे
भारत में जिस तरह वास्तु शास्त्र घर में उन्नति और सुख के बारे में अपने नियम बताता है , उसी तरह चीनी वास्तुशास्त्र फेंग शुई में कुछ चीजे और रंग समृधि के द्वार खोलने वाले साबित होते है | आज हम जिस चीज की बात करने वाले है वो है रंग-बिरंगे क्रिस्टल बॉल्स जो सिर्फ घर को ही सुन्दर नही बनाते बल्कि घर की नेगेटिव एनर्जी को सोख कर हमारी कई परेशानियो को भी दूर करते है | आइये जानते है की इसे घर या ऑफिस के किस दिशा में और किस तरह से लगाना चाहिए |
फेंगशुई शास्त्र बताता है की यदि हम जिस जगह क्रिस्टल बॉल्स को रखते है, यह उस स्थान की सभी नकारात्मक शक्तियों को अपने अन्दर समाहित कर लेता है | नेगेटिव एनर्जी के इस तरह से दूर होने पर घर में रहने वाले व्यक्ति सकारात्मक सोच ( Positive Thinking) के साथ किसी भी परेशानी से उभर जाते है | उनका आत्मविश्वास (Self Confidence ) उच्च स्तर का हो जाता है | अपने कार्यो के प्रति ज्यादा सतर्क और उत्सुक हो जाते है और फिर कभी उन्हें आर्थिक समस्याओ (Financial Problems ) का सामना नही करना पड़ता |
घर में किस स्थान पर लगाये क्रिस्टल बॉल्स
इसे घर के लिविंग रूम के दक्षिण-पश्चिम (South West) दिशा में लगाना चाहिए | यह रूम मेलजोल के रूप में कार्य में लिया जाता है | इससे आपका समाज में लोकप्रिय होने के अवसर बढ़ जाते है | साथ ही दिन में कई बार आप इन बॉल्स को क्लॉक वाइज घुमाये |
क्रिस्टल बॉल्स को यदि घर के मुख्य द्वार पर लटकायेंगे तो यह बाहर से आने वाली नकारात्मक उर्जा को घर में प्रवेश करने से पहले ही सोख लेगा |
इन स्थान पर भी लगा सकते है क्रिस्टल बॉल्स
-बच्चो की स्टडी रूप में इसे लगाने से बच्चे मन लगाकर अध्ययन करने लगते है |
-पति पत्नी में प्रेम बढ़ाने के लिए इसे आप बेडरूम के पश्चिम दिशा में लगा सकते है | इससे उन दोनों की आपसी कलह दूर होती है और वे प्रेमपूर्वक रहने लगते है |
-इसे आप अपने काम करने की जगह ऑफिस या दुकान पर भी लगाकर नेगेटिविटी को दूर करने में सफल हो पाएंगे | फिर आप दुगने उत्साह के साथ अपने कार्य को पूर्ण कर पायेंगे |