Stock Market 17, May, 2024: शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन खरीदारी, ऑटो-मेटल से जोश, निवेशकों को तगड़ा मुनाफा

Stock Market 17, May, 2024: शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन खरीदारी, ऑटो-मेटल से जोश, निवेशकों को तगड़ा मुनाफा

Stock Market 17 May, 2024: शेयर बाजार में कारोबार हफ्ते में जोरदार एक्शन देखने को मिला. बाजार के प्रमुख इंडेक्स शुक्रवार को हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 253 अंक ऊपर 73,917 पर बंद हुआ. निफ्टी भी उछलकर 62 अंक ऊपर 22,466 पर पहुंचा. बाजार में जोश ऑटो, मेटल और रियल्टी सेक्टर से मिला. जबकि IT और फार्मा सेक्टर में बिकवाली दर्ज की गई. M&M में नतीजों के बाद आज जोश दिखा. ऑटो शेयर करीब 6% की मजबूती के साथ बंद हुआ है, जोकि निफ्टी में टॉप गेनर भी रहा.

शेयर बाजार में तेज एक्शन

शेयर बाजार में मिलेजुले ग्लोबल संकेतों का असर देखने को मिला. बाजार सुबह हल्की मजबूती के साथ खुले. फिर कारोबार के दूसरे सत्र में बिकवाली से बाजार दिन के निचले स्तरों तक फिसला. इस दौरान सेंसेक्स तक फिसला, निफ्टी भी कारोबार के दौरान 22,345 तक फिसला. अचानक लौटी खरीदारी से प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजार में तूफानी खरीदारी रही. सेंसेक्स 676 अंकों की मजबूती के साथ 73,663 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 203 अंक उछलकर 22,403 पर पहुंचा था.

2400 से ज्यादा शेयर चढ़े

एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को 3939 शेयरों में ट्रेड हुआ. कुल ट्रेडिंग स्टॉक में 2403 शेयर हरे निशान में बंद हुए. जबकि 1409 शेयर लाल निशान में बंद हुए. वहीं, 127 शेयरों में कोई एक्शन नहीं रहा. कारोबार के दौरान 357 शेयरों में अपर सर्किट लगा, जबकि 155 शेयरों में लोअर सर्किट लगा. वहीं, 218 शेयरों ने नया 52-वीक हाई बनाया.

तेजी में बना तगड़ा मुनाफा

शेयर बाजार में आई तेजी से निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ. BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 410.24 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया, जोकि 16 मई को बाजार बंद होने के बाद 407.35 लाख करोड़ रुपए के पास था. यानी बाजार की तेजी में निवेशकों को करीब 2.90 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है.

शेयर बाजार पर एक्सपर्ट का नजरिया

Mehta Equities के रिसर्च सीनियर VP प्रशांत ताप्से ने कहा कि अमेरिकी और यूरोपियन बाजारों में गिरावट के बावजूद भारतीय बाजारों में तेजी दिखी. क्योंकि निवेशकों का फोकस घरेलू फंडामेंटल्स पर है. इसलिए मेटल, ऑयल एंड गैस, ऑटो और रियल्टी शेयरों में खरीदारी हो रही. इससे पहले इलेक्शन सीजन में अनिश्चितताओं के चलते निवेशकों ने सतर्क स्टांस दिखाया. उन्होंने कहा कि बाजार में उतार-चढ़ाव अगले 2 हफ्तों तक जारी रह सकता है.

Religare Broking के सीनियर VP रिसर्च अजीत मिश्रा ने कहा कि गुरुवार की तेजी आज आगे बढ़ी. रियल एस्टेट, ऑटो और मेटल में तेजी और IT, फार्मा में बिकवाली से सेक्टोरल परफॉर्मेंस मिलाजुला रहा. उन्होंने कहा कि निवेशक फिलहाल किसी भी गिरावट में खरीदारी की स्ट्रैटेजी रखें. साथ में स्टॉक सिलेक्शन भी रखें.

जियोजीत फाइनेंशियल के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि मिलेजुले ग्लोबल संकेतों और फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती को लेकर अनिश्चितता के बावजूद भारतीय बाजारों में रिकवरी देखने को मिली. इसकी वजह ब्रॉडर मार्केट में जोरदार खरीदारी और अच्छे Q4 नतीजे रहे. आगे भी गिरावट में मिड और स्मॉल कैप में खरीदारी देखने को मिल सकती है. ऑटो और कंज्युमर ड्युरेबल अच्छे अर्निंग मोमेंटम के साथ दिख रहे.