M&M कंपनी ने किया कमाल|M&M company did wonders
M&M MarketCap: आनंद महिंद्रा के स्वामित्व वाली कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने बीते शुक्रवार के दिन 3.12 लाख करोड़ का मार्केट वैल्यूएशन टच कर लिया है. यह कारनामा कंपनी ने पहली बार किया है.
बीते शुक्रवार के दिन एनएसई इंडेक्स पर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी के करीब 97.96 लाख इक्विटी शेयर का लेनदेन हुआ है वहीं बीएसई पर करीब 4.38 लाख शेयर का लेनदेन हुआ था.
शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद बीएसई पर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी का शेयर 5.97 फ़ीसदी की तेजी के साथ 2514.45 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था.
बीते गुरुवार को महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी में फाइनेंशियल ईयर 2024 के मार्च क्वार्टर रिजल्ट को पेश किया था जिसके बाद से कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली है.
कंसोलिडेटेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स
मार्च क्वार्टर के दौरान महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स चार फीसद उछल करके 2754 करोड़ पर रिपोर्ट हुआ था. FY 23 के मार्च क्वार्टर के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 2637 करोड़ रुपए था.
फाइनेंशियल ईयर 2024 के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 11269 करोड रुपए रिपोर्ट हुआ था. FY 23 में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 9025 करोड़ रुपए था.
रेवेन्यू
मार्च क्वार्टर के दौरान महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी का रेवेन्यू जो फीसदी बढ़कर के 35452 करोड़ पर रिपोर्ट हुआ है. FY 23 के मार्च क्वार्टर के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 32456 करोड़ रुपए था.
फाइनेंशियल ईयर 2024 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 139078 करोड रुपए रिपोर्ट हुआ था. FY 23 में कंपनी का रेवेन्यू 121362 करोड़ रुपए था.