बस 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट कर घर लाएं Hyundai Venue

बस 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट कर घर लाएं Hyundai Venue

Hyundai Venue E And S Manual Petrol Finance: 4 मीटर से छोटी एसयूवी खरीदने वालों के लिए हुंडई वेन्यू एक अच्छे विकल्प के रूप में है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 7.94 लाख रुपये से शुरू होती है। जो लोग इन दिनों वेन्यू एसयूवी को फाइनैंस कराने की सोच रहे हैं, उन्हें हम इसके ई और एस पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स की डाउन पेमेंट, लोन और ईएमआई डिटेल्स बताने जा रहे हैं।

hyundai venue e and s manual petrol variants easy finance options including price loan downpayment emi
बस 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट कर घर लाएं Hyundai Venue, 5 साल के लिए इतनी होगी मासिक किस्त
Hyundai Venue Finance Options: हुंडई मोटर इंडिया की पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू ने भारतीय बाजार में अपनी स्थिति काफी अच्छी बनाई हुई है और मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे रही है। लुक और फीचर्स के साथ ही माइलेज के मामले में भी वेन्यू अच्छी है। वेन्यू के ई, एस, एग्जिक्यूटिव, एस प्लस, एस(ऑप्शनल), एसएक्स और एसएक्स(ऑप्शनल) ट्रिम लेवल के 24 वेरिएंट में बेचा जाता है और इनकी एक्स शोरूम कीमत 7.94 लाख रुपये से लेकर 13.48 लाख रुपये तक है। हुंडई वेन्यू को पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन ऑप्शन में भी पेश किया गया है। आइए, अब आपको वेन्यू के दो सबसे सस्ते मॉडल Venue E Petrol और Venue S Petrol की फाइनैंस डिटेल्स बताते हैं।

हुंडई वेन्यू ई पेट्रोल मैनुअल लोन डाउनपेमेंट ईएमआई डिटेल्स

हुंडई वेन्यू ई पेट्रोल मैनुअल लोन डाउनपेमेंट ईएमआई डिटेल्स

हुंडई वेन्यू ई पेट्रोल मैनुअल की एक्स शोरूम प्राइस 7.94 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 8.95 लाख रुपये है। आप अगर इन एसयूवी को दो लाख रुपये डाउन पेमेंट के साथ फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 6.95 लाख रुपये लोन कराना होगा। आप अगर 5 साल तक के लिए लोन कराते हैं और ब्याज दर 9 पर्सेंट है तो फिर अगले 60 महीनों तक के लिए 14,427 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। हुंडई वेन्यू ई पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट को ऊपरी शर्तों के अनुसार फाइनैंस कराने पर 1.70 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे।

हुंडई वेन्यू एस पेट्रोल मैनुअल लोन डाउनपेमेंट ईएमआई डिटेल्स

हुंडई वेन्यू एस पेट्रोल मैनुअल लोन डाउनपेमेंट ईएमआई डिटेल्स

हुंडई वेन्यू एस पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.11 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 10.23 लाख रुपये है। आप अगर वेन्यू के इस मॉडल को दो लाख रुपये डाउन पेमेंट के बाद फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 8.23 लाख रुपये कार लोन कराना होगा।। आपको अगर 9 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से 5 साल तक के लिए लोन मिलता है तो फिर 17,084 रुपये मासिक किस्त के रूप में अगले 5 साल तक के लिए देने होंगे। हुंडई वेन्यू एस पेट्रोल वेरिएंट को ऊपरी शर्तों के अनुसार फाइनैंस कराने पर आपको 2.02 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे। यहां बता दें कि वेन्यू एसयूवी फाइनैंस कराने से पहले आप नजदीकी हुंडई मोटर शोरूम में जाकर कार लोन और ईएमआई डिटेल्स जरूर चेक कर लें।