इस महीने कम से कम 10 नई कार और मोटरसाइकल होंगी लॉन्च, बजाज ला रही पहली सीएनजी बाइक

इस महीने कम से कम 10 नई कार और मोटरसाइकल होंगी लॉन्च, बजाज ला रही पहली सीएनजी बाइक

Upcoming Car And Bike Launch In July 2024: इस महीने, यानी जुलाई 2024 में एक से बढ़कर एक नई कार और टू-व्हीलर लॉन्च होने वाली है और आज हम आपको इनमें से 10 बहुप्रतीक्षित बाइक-स्कूटर और 4-व्हीलर के बारे में बताने जा रहे हैं।

Upcoming Car And Bike Launch In July 2024
नई कार और बाइक-स्कूलर लॉन्च का लोगों को बेसब्री से इंतजार होता है, ऐसे में जुलाई का महीना काफी जबरदस्त रहने वाला है। जी हां, इस महीने मर्सिडीज की नई इलेक्ट्रिक कार के साथ ही बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज कार और बीएमडब्ल्यू का प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर भी आ रहा है। इस महीने बाइक लवर्स के लिए एक से बढ़कर एक खास प्रोडक्ट आ रहे हैं, जिनमें जहां एक तरफ बजाज की सीएनजी मोटरसाइकल है, वहीं दूसरी तरफ रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 है। निसान इंडिया भी इस महीने अपनी पावरफुल एसयूवी एक्स-ट्रेल ला रही है, जिसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी एसयूवी से होगा। आइए, आज आपको 10 अपकमिंग बाइक-स्कूटर और कारों के बारे में बताते हैं।

कौन-कौन सी टू-व्हीलर आ रही है?

इस महीने भारतीय बाजार में 5 जुलाई को बजाज ऑटो अपनी सीएनजी मोटरसाइकल लॉन्च करने जा रही है, जिसकी माइलेज काफी जबरदस्त होगी। इसके बाद 17 जुलाई को रॉयल एनफील्ड नई रोडस्टर मोटरसाइकल गुरिल्ला 450 लॉन्च करने जा रही है। इस महीने बीएमडब्ल्यू का इलेक्ट्रिक स्कूटर सीई-04 भी लॉन्च होने जा रहा है। ट्रायम्फ डायटोना 660 मोटरसाइकल की कीमत का खुलासा इस महीने किया जा सकता है। बाद बाकी हीरो मोटोकॉर्प इस महीने अपडेटेड डेस्टिनी 125 स्कूटर लॉन्च कर सकती है। आने वाले दिनों में इन आगामी टू-व्हीलर्स के बारे में डिटेल जानकारी सामने आ जाएगी।

Mercedes And BMW Upcoming Cars

निसान एक्स-ट्रेल के साथ कौन-कौन सी नई कारें इस महीने लॉन्च हो रही हैं?

मर्सिडीज बेंज इस महीने 8 जुलाई को अपनी नई इलेक्ट्रिक कार ईक्यूए लॉन्च करने जा रही है। इस इलेक्ट्रिक कार को 66.5 kWh और 70.5 kWh जैसे दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा होगी। आगामी 24 जुलाई को बीएमडब्ल्यू भारतीय बाजार में 5 सीरीज लॉन्ग व्हील बेस मॉडल के साथ ही नई मिनी कूपर और मिनी कूपर कंट्रीमैन ईवी लॉन्च करने की तैयारी में है। इन सबके बीच जुलाई में निसान इंडिया भी नई फुलसाइज एसयूवी एक्स-ट्रेल लॉन्च करने की तैयारी में है। लुक और डिजाइन के साथ ही पावर और फीचर्स के मामले में निसान एक्स-ट्रेल काफी जबरदस्त होगी।