मारुति सुजुकी के Fronx Delta Plus (O) वेरिएंट

 मारुति सुजुकी के Fronx Delta Plus (O) वेरिएंट

नया डेल्टा+ (O) वेरिएंट डेल्टा+ और ज़ेटा के बीच में आता है. इस नए वैरिएंट में कुल छह एयरबैग मिलते हैं. सिक्योरिटी के लिहाज से काफी बड़ा अपडेट है. पहले, छह-एयरबैग केवल ज़ेटा और अल्फा वेरिएंट के साथ पेश किए जाते थे.

मारुति सुजुकी के Fronx Delta Plus (O) वेरिएंट में मिल रहे दमदार सिक्योरिटी फीचर्स, चेक करें प्राइस समेत सभी स्पेसिफिकेशन
मारुति सुजुकी के Fronx Delta Plus (O) वेरिएंट में मिल रहे दमदार सिक्योरिटी फीचर्स, चेक करें प्राइस समेत सभी स्पेसिफिकेशन
अगली पीढ़ी की मारुति सुजुकी स्विफ्ट को हाल ही में लॉन्च किया गया है. इस गाड़ी का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था. हालांकि इसके तुरंत बाद कंपनी ने चुपचाप मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स लाइन-अप में एक नया डेल्टा प्लस (O) वैरिएंट पेश कर दिया है. यह नया वेरिएंट केवल 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है. इसकी कीमत MT के लिए 8.93 लाख रुपये और AMT के लिए 9.44 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) है.

सिक्योरिटी फीचर्स

नया डेल्टा+ (O) वेरिएंट डेल्टा+ और ज़ेटा के बीच में आता है. इस नए वेरिएंट में कुल छह एयरबैग मिलते हैं. सिक्योरिटी के लिहाज से काफी बड़ा अपडेट है. पहले, छह-एयरबैग केवल ज़ेटा और अल्फा वेरिएंट के साथ पेश किए जाते थे. डेल्टा+ (O) वेरिएंट की कीमत डुअल एयरबैग वाले डेल्टा+ वैरिएंट से 15,000 रुपये ज़्यादा है. हालांकि, इसमें 1.0-लीटर, बूस्टर जेट टर्बो-पेट्रोल इंजन नहीं है.

इंजन

इंजन ऑप्शन्स में 100 बीएचपी पावर और 143 एनएम का टॉर्क वाला 1.0-लीटर बूस्टरजेट टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर और 90 बीएचपी पावर और 113 एनएम का टॉर्क वाला 1.2-लीटर एनए पेट्रोल इंजन शामिल है. पहला 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑप्शनल 5-स्पीड एएमटी के साथ उपलब्ध है. जबकि दूसरा 5एमटी या वैकल्पिक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर एटी के साथ उपलब्ध है.

स्विफ्ट के बारे में भी ये जाने

दूसरी तरफ, मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बात करें तो इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. नई स्विफ्ट की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, इच्छुक ग्राहक इसे ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं. बुकिंग की कीमत करीब 11,000 रुपये है. टेस्ट ड्राइव और डिलीवरी 12 मई से शुरू होने की उम्मीद है. नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट पांच वेरिएंट- LXi, VXi, ZXi, ZXi प्लस और ZXI प्लस DT में उपलब्ध है. इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. नई स्विफ्ट नौ एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें तीन डुअल-टोन और दो नए लस्टर ब्लू और नोवल ऑरेंज कलर शामिल हैं.