Maruti Dzire के तूफान में ताश के पत्ते की तरह बिखरीं ऑरा और अमेज समेत सारी सेडान, देखें टॉप 10 गाड़ियां

Maruti Dzire के तूफान में ताश के पत्ते की तरह बिखरीं ऑरा और अमेज समेत सारी सेडान, देखें टॉप 10 गाड़ियां

सेडान कार लवर्स भले नई जेनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हों, लेकिन बिक्री के मामले में अब भी यह कार बाकी कॉम्पैक्ट और मिडसाइज सेडान से कहीं आगे हैं। इसके बाद कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में हुंडई ऑरा, होंडा अमेज और टाटा टिगोर के साथ ही मिडसाइज सेडान में फॉक्सवैगन वर्चुस, स्कोडा स्लाविया, हुंडई वरना, होंडा सिटी समेत अन्य गाड़ियां हैं।

maruti suzuki dzire defeats aura amaze and virtus in august 2024 to become best selling sedan of india
Maruti Dzire के तूफान में ताश के पत्ते की तरह बिखरीं ऑरा और अमेज समेत सारी सेडान, देखें टॉप 10 गाड़ियां
आपको कौन सी सेडान कार सबसे ज्यादा पसंद है? इसके अलग-अलग जवाब हो सकते हैं, लेकिन जो कॉमन आंसर होगा, वो है मारुति सुजुकी डिजायर। महज 6.57 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस, अच्छे लुक और फीचर्स, काफी कंफर्ट और धांसू माइलेज के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में भी उपलब्ध इस डिजायर बजट कार लवर्स की फेवरेट मानी जाती है। हालांकि, हाल के महीनों में इसकी बिक्री में भारी गिरावट आई है और यह टॉप 10 कार लिस्ट से भी बाहर हो गई है। इसके बावजूद यह टाटा मोटर्स, होडा, हुंडई, स्कोडा, फॉक्सवैगन जैसी कंपनियों की कॉम्पैक्ट और मिडसाइज सेडान से ज्यादा बिकती है। बीते अगस्त में मारुति डिजायर को 10,627 ग्राहकों ने खरीदा। आइए, आपको देश की टॉप 10 सेडान कारों की बीते अगस्त 2024 की सेल्स रिपोर्ट से रूबरू कराते हैं।

1. मारुति सुजुकी डिजायर

1. मारुति सुजुकी डिजायर

मारुति सुजुकी अगले चंद महीनों में न्यू जेनरेशन डिजायर लॉन्च करने वाली है और यह लुक-फीचर्स और पावर के मामले में मौजूदा मॉडल से काफी बेहतर होगी। फिलहाल हम आपको इस सेडान की बिक्री के आंकड़े बताएं तो बीते महीने, यानी अगस्त में इसकी 10,627 यूनिट बिकी और यह सालाना रूप से 20 फीसदी की गिरावट के साथ है। अगस्त 2023 में इसे 13,293 ग्राहकों ने खरीदा था।

2. हुंडई ऑरा

2. हुंडई ऑरा

हुंडई मोटर इंडिया की कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान है और बीते अगस्त में इसे 4304 ग्राहकों ने खरीदा। हुंडई ऑरा की बिक्री में बीते महीने 12 फीसदी की सालाना गिरावट आई है।

3. होंडा अमेज

3. होंडा अमेज

होंडा की एंट्री लेवल सेडान अमेज को बीते अगस्त में 2585 ग्राहक मिले और यह सालाना रूप से 27 फीसदी की कमी के साथ है। जल्द ही अमेज का भी न्यू जेनरेशन मॉडल लॉन्च होगा, जिसमें बेहतर फीचर्स दिखेंगे।

4. फॉक्सवैगन वर्चुस

4. फॉक्सवैगन वर्चुस

फॉक्सवैगन वर्चुस देश में चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान है और मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में इसका दबदबा है। बीते अगस्त में वर्चुस को 1876 ग्राहकों ने खरीदा और यह सालाना रूप से 12 फीसदी की कमी के साथ है।

5. हुंडई वरना

5. हुंडई वरना

भारत की 5वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान हुंडई वरना है और बीते महीने इसे 1194 ग्राहकों ने खरीदा। वरना की बिक्री में करीब 54 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली है।

6. टाटा टिगोर

6. टाटा टिगोर

टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट सेडान टिगोर बीते अगस्त की टॉप 10 सेडान कारों की लिस्ट में छठे स्थान पर रही और इसे 1148 ग्राहकों ने खरीदा। टाटा टिगोर की बिक्री में 61 पर्सेंट की सालाना गिरावट हुई है।

7. स्कोडा स्लाविया

7. स्कोडा स्लाविया

स्कोडा ऑटो इंडिया की पॉपुलर सेडान स्लाविया बीते अगस्त में टॉप 10 सेडान कारों की लिस्ट में 7वें स्थान पर रही और इसे 1122 ग्राहकों ने खरीदा। स्लाविया की बिक्री में 32 फीसदी की सालाना कमी हुई है।

8. होंडा सिटी

8. होंडा सिटी

होंडा सिटी को बीते अगस्त में 1018 ग्राहकों ने खरीदा और यह लिस्ट में 8वें स्थान पर रही। सिटी मिडसाइज सेडान है और इसकी बिक्री में सालाना रूप से 32 फीसदी की गिरावट आई है।

9. मारुति सुजुकी सिआज

9. मारुति सुजुकी सिआज

मारुति सुजुकी की मिडसाइज सेडान सिआज को बीते अगस्त में 707 ग्राहकों ने खरीदा और यह आंकड़ा करीब 17 फीसदी की गिरावट के साथ है।

10. टोयोटा कैम्री

10. टोयोटा कैम्री

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया की प्रीमियम सेडान भी बीते अगस्त टॉप 10 सेडान कारों में रही और इसे 154 ग्राहकों ने खरीदा। कैम्री की बिक्री में सालाना रूप से 15 फीसदी की कमी दिखी है।