नितिन गडकरी बोले- देश में हर साल रोड एक्सिटेंड में 1.68 लाख लोगों की मौत, हर घंटे 53 सड़क हादसे

नितिन गडकरी बोले- देश में हर साल रोड एक्सिटेंड में 1.68 लाख लोगों की मौत, हर घंटे 53 सड़क हादसे

भारत में सरकारी आंकड़ों के अनुसार हर घंटे 53 रोड एक्सिडेंट होते हैं और इनमें 18 लोगों की मौत होती है। केंद्रीय मंत्री नितिन ग़करी ने दिल्ली में सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के वार्षिक सम्मेलन (SIAM Annaul Conference) में रोड सेफ्टी पर लोगों का ध्यान आकर्षिक करते हुए दिल को हिला देने वाले आंकड़े पेश किए।

Nitin Gadkari Speech In SIAM Annual Event
Nitin Gadkari Speech In SIAM Annual Event: भारत को यूं ही नहीं सड़क हादसों का देश कहा जाता है। जी हां, भारत से हजारों-लाखों अलंकार जुड़े हैं और देश-दुनिया में भारत कई मामलों में अपनी अच्छी पहचान रखता है, लेकिन जब रोड सेफ्टी की बात आती है तो वहां भारत फिसड्डी साबित होता है और इस बारे में केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी काफी चिंता जताई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऑटोमोटिव इंडस्ट्री से जुड़े सबसे बड़े सम्मेलनों में से एक सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) एनुअल कॉन्फ्रेंस में नितिन गडकरी ने रोड एक्सिडेंट से जुड़े कुछ ऐसे आंकड़े पेश किए कि जानकर आपकी रूह कांप जाएगी।

ये आंकड़े जान हैरान रह जाएंगे

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में हर घंटे 53 सड़क हादसे होते हैं और इनमें 19 लोगों की मौत होती है। उन्होंने कहा कि हर साल 5 लाख रोड एक्सिडेंट होते हैं और इनमें 1.68 लाख लोगों को मौत होती हैं। इनमें 60 पर्सेंट मौतें 18 से 36 साल की उम्र के लोग होते हैं। यह काफी गंभीर मामला है। आपके लिए यह जानना जरूरी है कि कि इनमें 45 पर्सेंट सड़क हादसे टू-व्हीलर्स की वजह से होते हैं। वहीं, 20 पर्सेंट मौतें सड़क किनारे चलने वालों की होती हैं। साल 2022 में टू-व्हीलर चलाते समय हेलमेट ना पहनने की वजह से 30 हजार लोगों की मौत हुई है। 30 हजार मौते इंस्टिट्यूशनल एरिया, यानी स्कूल-कॉलेज के आसपास हादसों की वजह से हुई हैं। वहीं, रॉन्ग साइड ड्राइविंग की वजह से 9000 मौतें और 1500 मौतें रेड लाइट जंपिंग के दौरान हुई हैं।

ड्राइवर्स की सही ट्रेनिंग पर जोर

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सियाम एनुअल कॉन्फ्रेंस में मौजूद ऑटोमोबाइल कंपनियों के साथ ही वहां मौजूद स्टेकहोल्डर्स से आग्रह किया कि वे अच्छे ड्राइवर्स की ट्रेनिंग पर जोर दें और बाकी हम देशभर में अच्छी सड़क बना ही रहे हैं, जिसका फायदा ये होगा कि आने वाले समय में सड़क हादसों को कम कर हजारों-लाखों लोगों की जान बचाई जा सकेगी। उन्होंने कार और टू-व्हीलर मेकर्स पर चुटकी लेते हुए कहा कि हम अच्छी सड़क बना रहे हैं तो आप ज्यादा गाड़ियां बेच रहे हैं और ज्यादा फायदे भी उठा रहे हैं। गडकरी ने कहा कि उनका विभाग देशभर में खराब सड़कों और साइनेज को ठीक करने में लगी हुई है और सुरक्षित कारों के लिए अब भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम को भी पेश किया गया है।