ट्रिप पर जाने से पहले कार को इस तरह से रखें तैयार

ट्रिप पर जाने से पहले कार को इस तरह से रखें तैयार

कार से छुट्टियां में काफी लोग लंबी ट्रिप पर जाते हैं। अगर आप भी किसी ट्रिप पर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो एक बार इस खबर में जानिए ट्रिप पर जाने से पहले आपको किस तरह से कार को तैयार रखना है।

tips to keep your car ready for road trips know the details

विस्तार

गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में काफी लोग गर्मी की छुट्टियों के दौरान अपनी कार से किसी ट्रिप पर जाते हैं। कई बार देखा गया है कि लोग छुट्टियों के लिए कही पर घूमने जाते हैं, मगर कार रास्ते में खराब हो जाती है या फिर ट्रिप के दौरान गाड़ी में किसी तरह की दिक्कत आ जाती है। ऐसे में ट्रिप का मजा खराब हो जाता है। अगर आप इस गर्मियों की छुट्टियों में अपनी कार से ट्रिप पर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो एक मिनट रुकखऱ इस खबर को पढ़ लीजिए, ताकि ट्रिप के दौरान कार परेशान न करें। 

कार की समय पर सर्विस कराएं

अपनी कार की नियमित समय पर सर्विस कराएं। अगर आप किसी रोड ट्रिप पर जाने की योजना बना रहे हैं तो कोशिश करें कि प्लानिंग थोड़ी आगे की हो, ताकि कार में कुछ छोटी-मोटी दिक्कत होने पर गाड़ी आसानी से ठीक हो जाए। 

सभी लिक्विड लेवल की जांच करें

किसी भी ट्रिप पर जाने से पहले कार के सभी फ्ल्यूड लेवल की जांच करें। इसमें इंजन ऑयल, गियर ऑयल, ब्रेक फ्ल्यूड, विंडशील्ड साफ करने का फ्ल्यूड आदि को चेक करना चाहिए। कार के इन सभी लिक्विड लेवल का स्तर ठीक होना चाहिए। अगर कार में इनका स्तर कम है तो इससे इंजन की क्षमता पर असर पड़ सकता है। 

इलेक्ट्रिकल्स की करें चेक

अगर कार के साथ किसी ट्रिप पर जा रहे हैं तो पहले गाड़ी के इलेक्ट्रिकल्स पार्ट्स की सही से जांच करें। जैसे हैडलैंप, टेललैंप, इंडीकेटर, हॉर्न, और फ्यूज बॉक्स आदि को चेक करें। इसके साथ ही कार के डैशबोर्ड पर लाइट का इंतजाम करें। अगर इनमें से किसी भी तरह की परेशानी लगे तो तुरंत पास के सर्विस सेंटर में अपनी कार दिखाएं। 

वाइपर ब्लेड पर दें ध्यान

एक अच्छी ट्रिप के लिए जरूरी है कि कार के सभी उपकरण सही तरीके से काम करें। ऐसे में कार के वाइपर ब्लेड और विंडशील्ड को सही तरीके से साफ करें। साथ ही इसका ध्यान रखें कि वाइपर सही ढंग से काम कर रहे हैं या नहीं। ट्रिप शुरू करने से पहले कार के रियर व्यू मिरर की भी जांच करें। 

कार के टायर की करें जांच

अगर आप किसी लंबी ट्रिप पर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो कार के टायर की सही से जांच करें। ये सुनिश्चित करें कि टायर में सही लेवल का प्रेशर हो, ताकि सड़क पर कम प्रेशर की वजह से टायर में ब्लास्ट न हो। साथ ही ये भी देखें कि टायर में किसी तरह का कोई छेद तो नहीं है, अगर कुछ दिक्कत लगे तो तुरंत टायर को बदल दें।