5 जुलाई को भारतीय मोटरसाइकल मार्केट में नया चैप्टर शुरू होगा, बजाज लाएगी दुनिया की पहली CNG बाइक
बजाज आगामी 5 जुलाई को देश-दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकल लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले बजाज ऑटो लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने कहा था कि 18 जून को बजाज की सीएनजी बाइक आ रही है। अब नई लॉन्च डेट आ गई है।
क्या कुछ हो सकता है बजाज सीएनजी बाइक में?
माना जा रहा है कि बजाज की आगामी सीएनजी मोटरसाइकल में 125 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन लगा हो सकता है, जो कि 7.5 पीएस तक की पावर और 8.5 न्यूटन मीटर तक का टॉर्क पैदा कर सकेगा। इसे सीएनजी पर चलने के लिए अनुकूलित किया जाएगा। कहा जा रहा है कि बजाज की सीएनजी बाइक 50-60 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी तक की माइलेज दे सकती है, जो कि पेट्रोल बाइक की तुलना में कम लागत के साथ है। हालांकि, बजाज की सीएनजी बाइक की कीमत उस सेगमेंट की सामान्य पेट्रोल बाइक के मुकाबले निश्चित रूप से ज्यादा होगी। हालांकि, राजीव बजाज के कहे अनुसार, यह लोगों के लिए काफी कॉस्ट इफेक्टिव होगी और यह किसी चमत्कार से कम नहीं है।सीएनजी बाइक के क्या-क्या फायदे
आपको बता दें कि सीएनजी बाइक पेट्रोल बाइक की तुलना में कम उत्सर्जन करती हैं। सीएनजी में कार्बन मोनोऑक्साइड, हाइड्रोकार्बन और नाइट्रस ऑक्साइड का स्तर कम होता है, जो वायु प्रदूषण को कम करने में मदद करता है। सीएनजी पेट्रोल की तुलना में काफी सस्ता भी है। इसका मतलब है कि सीएनजी बाइक चलाने पर पैसे बचेंगे। सीएनजी बाइक पेट्रोल बाइक की तुलना में ज्यादा माइलेज देती हैं। इसका मतलब है कि आपको एक बार में ज्यादा दूरी तय कर सकते हैं और बार-बार फ्यूल डलवाने की जरूरत नहीं होगी।आपको बता दें कि सरकार सीएनजी वाहनों को बढ़ावा दे रही है और इसके लिए कई सब्सिडी और टैक्स लाभ दे रही है। इसका मतलब है कि आपको सीएनजी बाइक खरीदने पर छूट भी मिल सकती है। हालांकि, इसके बारे में फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। इन सबके बीच यह बता दें कि बजाज की सीएनजी बाइक की कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है।