सस्ता Bajaj Chetak 2901 लॉन्च, 123 Km रेंज और धांसू फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की देखें कीमत

सस्ता Bajaj Chetak 2901 लॉन्च, 123 Km रेंज और धांसू फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की देखें कीमत

Bajaj Chetak 2901 Price Features Range: बजाज ऑटो लिमिटेड ने अपना सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक 2901 लॉन्च किया है, जिसकी कीमत एक लाख रुपये से भी कम है और इसकी रेंज 123 किलोमीटर तक की है। बजाज का यह किफायती स्कूटर कितने कलर ऑप्शन में है और इसमें क्या-क्या खूबियां हैं, आइए विस्तार से बताते हैं।

Bajaj Chetak 2901 Price Features Range
भारतीय बाजार में एक लाख रुपये से सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की अच्छी बिक्री और ओला एस1एक्स और टीवीएस आईक्यूब जैसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बंपर डिमांड के बीच अब बजाज ऑटो ने भी अपना सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है, जो कि चेतक 2901 है। नई Chetak 2901 की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस महज 95,998 रुपये है। रेड, वाइट, ब्लैक, लाइट येलो और अजू ब्लैक जैसे 5 आकर्षक कलर ऑप्शन में पेश इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सिंगल चार्ज रेंज 123 किलोमीटर तक की है। ऐसे में आने वाले समय में देश के टॉप 3 बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बीच जंग तेज होने वाली है।

देशभर के 500 शोरूम में होगी बिक्री

देश-दुनिया की सबसे मूल्यवान 2-व्हीलर और 3-व्हीलर कंपनियों में से एक बजाज ऑटो लिमिटेड अपनी नई चेतक 2901 को देशभर के 500 से ज्यादा शोरूम में बेचेगी। एक लाख रुपये से कम प्राइस रेंज वाली चेतक इलेक्ट्रिक लाकर कंपनी ने जहां अपने पोर्टफोलियो को विस्तार दिया है, वहीं ग्राहकों की जरूरतें भी पूरी की हैं। ऐसे में जो लोज एक लाख रुपये से कम दाम में किसी स्थापित कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर खदीदना चाहते हैं, वे नई चेतक 2901 पर दांव लगा सकते हैं। 15 जून से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी।
Bajaj Chetak 2901

पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर

63 kmph की टॉप स्पीड और खूबियों की भरमार

आपको बता दें कि बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी रोबस्ट बॉडी और अडवांस्ड टेक्नॉलजी के लिए जानी जाती है। इसकी सिंगल चार्ज रेंज 123 किलोमीटर तक की और टॉप स्पीड 63 kmph की है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 घंटे लगते हैं। बाद बाकी खूबियों की बात करें तो मेटल बॉडी वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर बजाज चेतक 2901 में ईको और स्पोर्ट्स जैसे दो राइडिंग मोड, कलर डिजिटल कंसोल, अलॉय व्हील, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हिल होल्ड, रिवर्स, जियो फेंसिंग, ऐक्सेस टू राइड मोड, कॉल और म्यूजिक कंट्रोल, फॉलो मी होम लाइट्स समेत काफी सारी और भी खूबियां हैं।

पेट्रोल स्कूटर का अच्छा विकल्प

बजाज ऑटो लिमिटेड ने नई चेतक 2901 लॉन्च कर ऐसे ग्राहकों को टारगेट किया है, जो डेली कम्यूट के लिए अच्छा स्कूटर चाहते हैं। ऐसे में निश्चित रूप से चेतक का मुकाबला टीवीएस और ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ ही बाकी कंपनियों के आइस पावर्ड स्कूटर से होगा। यहां बता दें कि बजाज ऑटो के इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक प्रीमियम, चेतक अर्बन और चेतक 2901 को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) के लिए अप्रूवल मिल गया है।