इन 5 हाइब्रिड कारों की भारत में बंपर बिक्री
Top 5 Hybrid Cars Of India: भारतीय बाजार में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और मारुति सुजुकी जैसी कंपनियां हाइब्रिड कारें बेचने के मामले में अव्वल हैं। धांसू माइलेज की वजह से हाइब्रिड कारें खूब बिकती हैं। आइए,आपको भारत की टॉप 5 हाइब्रिड कारों की बिक्री के आंकड़े बताते हैं।
1. टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस
टोयोटा की प्रीमियम हाइब्रिड एमपीवी इनोवा हाईक्रॉस को इस साल के पहले तीन महीनों में 14,442 ग्राहक मिले और हाइब्रिड कार सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा है। इनोवा ब्रैंडिंग, बेहतरीन कंफर्ट और धांसू माइलेज वाली इस एमपीवी में अपने सेगमेंट में खास जगह बना ली है।
2. टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर
टोयोटा की पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी अर्बन क्रूजर हाईराइडर को इस साल जनवरी से लेकर मार्च तक 9,370 ग्राहकों ने खरीदा। यह एसयूवी लुक और फीचर्स के मामले में जबरदस्त है।
3. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा
मारुति सुजुकी की पॉपुलर हाइब्रिड एसयूवी ग्रैंड विटारा को इस साल की पहली तिमाही के दौरान 2,232 ग्राहकों ने खरीदा। मारुति ग्रैंड विटारा ने हाइब्रिड एसयूवी सेगमेंट में अपनी स्थिति अच्छी कर ली है।
4. मारुति सुजुकी इनविक्टो
मारुति सुजुकी की प्रीमियम एमपीवी इनविक्टो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर बेस्ड है और इसके भी हाइब्रिड वेरिएंट हैं। मारुति सुजुकी इनविक्टो की इस साल जनवरी से मार्च 2024 के दौरान1,210 यूनिट बिकी है।
5. टोयोटा कैम्री
टोयोटा की प्रीमियम सेडान कैम्री की 754 यूनिट इस साल जनवरी से मार्च 2024 के दौरान बिकी है। टोयोटा कैम्री धांसू लुक और फीचर्स के साथ ही कंफर्ट के लिए जानी जाती है।