TVS Bikes And Scooter Sale: टीवीएस मोटर कंपनी के लिए यह साल काफी अच्छा चल रहा है और बीते अगस्त में तो इसने सालाना रूप से रेकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी दर्ज की। टीवीएस की जुपिटर फिर से सबसे ज्यादा बिकी और फिर एक्सएल जैसी मोपेड और एनटॉर्क जैसे स्पोर्टी स्कूटर का नंबर रहा। टीवीएस की अपाचे सीरीज बाइक्स की बिक्री में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। हालांकि, कंपनी की पॉपुलर 125 सीसी बाइक रेडर को बीते अगस्त में हीरो एक्सट्रीम 125आर से जबरदस्त चुनौती मिली और इस बाइक की बिक्री में अच्छी-खासी गिरावट देखी गई। टीवीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में भी मामूली ही सही, लेकिन बढ़त जरूर देखने को मिली।
किस बाइक-स्कूटर की कितनी बिक्री
अब टीवीएस मोटर कंपनी के स्कूटर और मोटरसाइकल की बिक्री के आंकड़े के बारे में विस्तार से बताएं तो बीते अगस्त के 31 दिनों में जुपिटर की सबसे ज्यादा 89,327 यूनिट बिकी और यह आंकड़ा सालाना रूप से 27 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है। इसके बाद दूसरे नंबर पर एक्सएल100 है, जिसे 44,456 ग्राहकों ने खरीदा और इसकी बिक्री में करीब 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। तीसरे नंबर पर एनटॉर्क स्कूटर है, जिसे 33,201 लोगों ने खरीदा।
अपाचे बाइक्स की बिक्री में भारी बढ़ोतरी
टीवीएस की अपाचे सीरीज बाइक्स चौथे स्थान पर रही और इसे 30,038 ग्राहकों ने खरीदा। अपाचे बाइक्स की बिक्री में 59 फीसदी की बढ़ोतरी सालाना तौर पर हुई है। इसके बाद 5वें स्थान पर रेडर 125 रही, जिसे 26,923 ग्राहकों ने खरीदा और यह 36 फीसदी की सालाना गिरावट के साथ है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर की अच्छी बिक्री
टीवीएस मोटर कंपनी की टॉप 5 से बाहर टू-व्हीलर्स की बात करें तो छठे स्थान पर आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे 24,181 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद टीवीएस के कम्यूटर मोटरसाइकल स्पोर्ट की 14,316 यूनिट, रेडिन बाइक की 11,266 यूनिट, जेस्ट स्कूटर की 9,268 यूनिट, स्टार सिटी की 3,846 यूनिट, रोनिन की 2029 यूनिट और अपाचे 310 की 132 यूनिट बिकी।