गुलमर्ग में ग्लास इग्लू बना पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र, बर्फबारी और भोजन का लुत्फ भी उठा सकेंगें

 गुलमर्ग में ग्लास इग्लू बना पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र, बर्फबारी और भोजन का लुत्फ भी उठा सकेंगें

Srinagar News गुलमर्ग की बर्फ से लदे मैदान सदा पर्यटकों को आकर्षित करते रहे हैं। अब बर्फीली वादियों में कांच का इग्लू पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कांच से बने इस रेस्तरां में पर्यटकों बर्फबारी और भोजन का आनंद लेते देखे जा रहे हैं।Srinagar: गुलमर्ग में ग्लास इग्लू बना पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र, बर्फबारी और भोजन का लुत्फ भी उठा सकेंगें

गुलमर्ग में बना कांच का इग्लू। इंटरनेट मीडिया

 गुलमर्ग की बर्फ से लदे मैदान सदा पर्यटकों को आकर्षित करते रहे हैं। अब बर्फीली वादियों में कांच का इग्लू पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कांच से बने इस रेस्तरां में पर्यटकों बर्फबारी और भोजन का आनंद लेते देखे जा रहे हैं।

पिछले वर्ष बर्फ से बना इग्लू रेस्तरां पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा था। इस बार स्थानीय होटल कांच का इग्लू बनाया है और पर्यटकों को यह काफी लुभा भी रहा है। गुलमर्ग के होटल के प्रबंधक हमीद मसूदी ने बताया कि वर्ष 2020 में उन्होंने एशिया का सबसे बड़ा बर्फ का इग्लू बनाया था और 2021 में विश्व का सबसे बड़ा इग्लू बनाया था।

बर्फबारी का आनंद लेना रोमांचित

इस बार पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यह नया प्रयास है। इसका आइडिया उन्होंने फिनलैंड से लिया था और पर्यटकों को यह काफी रास भी आ रहा है। गुलमर्ग पहुंची एक पर्यटक ने कहा कि इस इग्लू रेस्तरां में बैठकर बर्फबारी का आनंद लेना सच में रोमांचित कर देता है।

क्या होता है इग्लू

सामान्य तौर पर इग्लू बर्फ से बना छोटे घर का ढांचा होता है और यह अंदर से गर्म रहता है। यह सामान्य तौर पर बर्फीले क्षेत्रों में उपयोग किया जाता है।

/Sidebar