गर्मियों में घुमने के लिए भारत के 10 मुख्य पर्यटन स्थल | Tourist Places In India For Summer In Hindi
1. गर्मियों में घुमने के लिए भारत का सबसे प्रसिद्ध स्थल मनाली, हिमाचल प्रदेश – Garmiyon Me Ghumne Ke Liye Bharat Ka Sabse Prasidh Sthal Manali In Hindi
मनाली भारत का एक मशहूर हिल स्टेशन है जो पीर पंजाल और धौलाधारपर्वतमाला के बर्फ से ढका ढलानों के बीच में स्थित है. यह गर्मियों में सबसे ज्यदा घुमने जाने वाली जगहों में से एक है. यहाँ का तापमान गर्मियों में 2-20 डिग्री सेल्सिअस तक होता है.
मनाली में घुमने जाने के लिए बहुत स्थान है जैसे संग्रहालय, मंदिर, हिप्पी गांव और साथ में आप कई गतिविधियाँ का मज़ा भी उठा सकते है जैसे में ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग, वाटर स्पोर्ट्स, स्किंग जैसे मज़े का लुफ्त उठा सकते हैं. यदि आप गर्मियों की छुट्टी में कोई अच्छी जगह घुमने का सोच रहे हैं तो आपको मनाली की यात्रा जरुर करनी चाहिए.
2. गर्मियों में घुमने की अच्छी जगह गंगटोक, सिक्किम – Garmiyon Me Ghumne Ki Acchi Jagah Gangtok In Hindi
गंगटोक सिक्किम राज्य की राजधानी है,और भारत के लोकप्रिय हिल स्टेशन में से एक है. गंगटोक बहुत ही खुबसूरत और आकर्षक हिल स्टेशन है. यह पूर्वी हिमालय पर्वत माला पर शिवालिक पहाडियों के ऊपर 1437 मीटर की उचाई पर स्थित है.
यह गर्मियों में घुमने के लिए सबसे अच्छा पर्यटन स्थल जो की अपनी कई आकर्षणों की वजह से पर्यटकों को अपनी ओर खिचता है. गर्मियों में यहाँ की तापमान Maximum 22 डिग्री तक रहता है.
3. दक्षिण भारत के लिए गर्मियों में घुमने की सबसे अच्छी जगह ऊटी – Place To Visit In South India For Summer In Hindi
यह दक्षिण भारत का सबसे अच्छा हिल स्टेशन माना जाता है. क्युकी दक्षिण भारत में सबसे ज्यदा गर्मी होती है, और ऊटी में सबसे ठंडा मौसम होता है. यह तमिलनाडु का एक खुबसूरत हिल स्टेशन है जहाँ पुरे साल ठंड होती है. यह समुन्द्र तल से 2240 मीटर की उचाई पर स्थित है. ऊटी भरी संख्या में पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. यहाँ की तापमान 20-30 डिग्री तक हो जाती है गर्मियों की मौसम में.
4. गर्मियों में घुमने की जगह स्पीती घाटी – Garmiyon Me Ghumne Ki Jagah Spiti Valley In Hindi
स्पीती घाटी एक बहुत ही शांत और खुबसूरत घाटी है जो भारत और तिब्बत के सीमा पर स्थित है, जहाँ पर बहुत ही कम आवादी रहते है. यह समुन्द्र तल से 12500 फीट की उचाई पर स्थित है और हर टफ से हिमालय से घिरी हुई है.
स्पीती वैली 6 महीने बर्फबारी में पूरा ढका हुआ रहता है और पूरी तरह से आने जाने का रास्ता बंद रहता है और 6 महीने बाद गर्मियों की मौसम में खुल जाता है. और यहाँ की तापमान -5 डिग्री से 20 डिग्री सल्सिउस तक रहता है.
5. गर्मियों में घुमने की खास जगह दार्जीलिंग – Garmiyon Me Ghumne Ki Jagah Darjeeling In Hindi
दार्जीलिंग पश्चिम बंगाल राज्य की एक प्रमुख हिल स्टेशन है जो पूर्वी हिमालय की तलहटी में स्थित है. यह समुन्द्र तल से 2134 मीटर की उचाई पर स्थित है. यह गर्मियों में भारत की सबसे अच्छी जगहों में से एक मानी जाती है. दार्जीलिंग अपनी चाय के बगानों के लिए मशहूर है. साथ में टॉय ट्रेन में बैठ कर पुरे दार्जीलिंग का खुबसूरत नज़ारे देख सकते हैं. यहाँ की प्राकृतिक खूबसूरती की वजह से हर साल लाखो की संख्या में पर्यटक घुमने के लिए आते हैं. यहाँ की अधिकतम तापमान गर्मियों की मौसम में 25 डिग्री सल्सिउस तक हो जाती है.
6. गर्मियों में घुमने के लिए प्रमुख पर्यटन स्थल मसूरी – Garmiyon Me Ghumne Ke Liye Pramukh Paryatan Sthal Mussoorie In Hindi
मसूरी भारत के उत्तराखंड राज्य का एक प्रमुख हिल स्टेशन है, जिसे पर्वत की रानी के नाम से भी जाना जाता है, क्युकी यह चारो तरफ से पर्वतो से घिरी हुई है. मसूरी वो जगह है जहाँ पर लोग बार बार आते जाते हैं.
यहाँ पर आप खुबसूरत नजारो का आनंद ले सकते है और साथ में कई स्पोर्ट्स कर सकते है जैसे पैराग्लाइडिंग, बोटिंग और इत्यादि का लुफ्त उठा सकते हैं.
7. गर्मियों में घुमने की प्रमुख पर्यटन स्थल तवांग – Tourist Places in India For Summer Tawang In Hindi
तवांग एक भारत का छोटा सा खुबसूरत शहर है जो अरुणाचल प्रदेश में स्थित है. यह समुन्द्र तल से लगभग 3048 मीटर की उचाई पर स्थित है. गर्मियों में छुट्टी बिताने के लिए तवांग बहुत ही अच्छा स्थान है, यहाँ साल भर बर्फ देखने को मिल जायेगे. तवांग मठो के लिए भी जाना जाता है और दलाई लामा का जन्म स्थान भी तवांग है. गर्मियों में यहाँ का तापमान 5-20 डिग्री सल्सिउस के बीच में रहता है.
8. गर्मियों में घुमने लायक जगह मुन्नार, केरल – Garmiyon Me Ghumne Layak Jagah Munnar In Hindi
मुन्नार केरल में स्थित एक बहुत ही सुन्दर और मनोरम हिल स्टेशन है. यह भारत के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है. यहाँ पर आप ट्रैकिंग, माउंटेन बाइकिंग और खूब सरे हाथी भी देखने को मिलेगे. यदि आप गर्मियों की छुट्टी में केरल जाने का प्लान क्र रहे हैं तो मुन्नार जरुर जाये.
9. भारत में गर्मियों में घुमने की जगह माउंट आबू – Bharat me Garmiyon Me Ghumne Ki Jagah Mount Abu In Hindi
माउंट आबू भारत के राजस्थान राज्य का एक मात्र हिल स्टेशन है जहाँ आप गर्मियों में घुमने के लिए जा सकते हैं. यहाँ के शांत वातावरण, हरे भरे पेड़, पौधे से भरी ये हिल स्टेशन बहुत ही खुबसूरत बनाती है. यह उदैपुर से 185 किलोमीटर दुर आरावली पहाड़ो पर स्थित है.
जब राजस्थान के लोग चिलचिलाती गर्मियों से परेसान होते हैं तो लोग माउंट आबू ही जाना पसंद करते है.
10. गर्मियों में घुमने की जगह डलहौज़ी – Garmiyon Me Ghumne Ki Jagah Dalhousie In Hindi
डलहौज़ी हिमाचल प्रदेश का एक बहुत ही खुबसूरत हिल स्टेशन है जो पांच पहाडियों पर स्थित एक छोटा सा शहर है. यह भारत के सबसे ठन्डे स्थानों में से एक है जिसकी वजह से गर्मियों के समय लाखो पर्यटकों घुमने के लिए आते हैं. गर्मियों के समय यहाँ की तापमान 15-30 डिग्री सल्सिउस तक होती है.