2 दिन के ऊटी ट्रिप में कहां से करें शुरुआत और किस जगह पर करें खत्म

2 दिन के ऊटी ट्रिप में कहां से करें शुरुआत और किस जगह पर करें खत्म

ऊटी किसी स्वर्ग से कम नहीं है, यहां घूमने के लिए वैसे तो बहुत कुछ है, लेकिन आपके लिए इस लेख में हम 2 दिन के ट्रिप के लिए कुछ बेहतरीन जगह लेकर आएं हैं। अगर आप भी ऊटी में 2 दिन का ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो इस लेख को जरूर पढ़ें।

ooty places to visit in 2 days in hindi
2 दिन के ऊटी ट्रिप में कहां से करें शुरुआत और किस जगह पर करें खत्म, यहां है घूमने की सारी प्लानिंग
ऊटी, नीलगिरि पहाड़ियों में बसा एक सुरम्य हिल स्टेशन, अपनी असली प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। हरियाली और सुहावने मौसम से लदी इस रिजॉर्ट टाउन को 'हिल स्टेशनों की रानी' कहा जाता है। आश्चर्यजनक नज़ारों, विशाल चाय के बागानों और शांत झीलों से लेकर झरने और भव्य बगीचों तक, यहां एक्सप्लोर करने और अनुभव करने के लिए बहुत कुछ है। आप भी अगर इस खूबसूरत हिल स्टेशन में 2 दिन के लिए ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो चलिए इस लेख में आज हम आपको घूमने की सारी जानकारियां देते हैं।

ऊटी ट्रिप का पहला दिन - One Day trip of Ooty in Hindi

ऊटी ट्रिप का पहला दिन - One Day trip of Ooty in Hindi

ऊटी में डोड्डाबेट्टा पीक - Doddabetta Peak in Ooty in Hindi

पहले दिन, आप अपने होटल से नाश्ते करके डोड्डाबेट्टा पीक के लिए निकलें - ये चोटी ऊटी और उसके आसपास के खूबसूरत पिकनिक स्थलों में आती है। समुद्र तल से 2,637 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह नीलगिरि पर्वत की सबसे ऊंची चोटी है। आप वाहन की मदद से शिखर (डोड्डाबेट्टा व्यूपॉइंट) तक पहुंच सकते हैं या ट्रैकिंग करते हुए चोटी तक पहुंच सकते हैं। यहां जाने का सबसे अच्छा समय सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे के बीच है। यहां की एंट्री फीस 5 साल से ऊपर के लोगों के लिए 6 रुपए और उससे नीचे के उम्र के लिए फ्री है। साथ ही फोटोग्राफी के लिए 10 रुपए और वीडियोग्राफी के लिए 50 रुपए फीस है।

ऊटी में टी एस्टेट व्यूपॉइंट - Tea Estate Viewpoint in Ooty in Hindi

ऊटी में टी एस्टेट व्यूपॉइंट - Tea Estate Viewpoint in Ooty in Hindi

डोड्डाबेट्टा पीक से दस मिनट की ड्राइव करके आप ऊटी की प्रसिद्ध टी एस्टेट व्यूपॉइंट जा सकते हैं। जैसा की नाम से मालूम पड़ता है, टी एस्टेट व्यूपॉइंट एक विशाल चाय की संपत्ति के भीतर स्थित है, जिसमें एक संग्रहालय और एक चाय का कारखाना भी है जहाँ आप एक कप ताज़ी बनी चाय का स्वाद ले सकते हैं। इसके अलावा, आप फैक्ट्री आउटलेट पर विभिन्न प्रकार की चाय, चॉकलेट, आवश्यक तेल और अन्य स्मृति चिन्ह की खरीदारी भी कर सकते हैं। यहां जाने का समय सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे के बीच है और यहां का भ्रमण आप फ्री में कर सकते हैं।

ऊटी में सरकारी बॉटनिकल गार्डन - Government Botanical Garden in Ooty in Hindi

ऊटी में सरकारी बॉटनिकल गार्डन - Government Botanical Garden in Ooty in Hindi

55 हेक्टेयर में फैले, ऊटी बॉटनिकल गार्डन में स्वदेशी और विदेशी पौधों और पेड़ों की लगभग एक हजार प्रजातियां हैं। साथ ही यह उद्यान रंगीन नीलगिरि पक्षियों का भी घर है, जो पेड़ों और बाड़ों में अपना घोंसला बनाते रहते हैं। यहां टहलते हुए लोगों को बेहद शांति का अनुभव होता है। यहां सजावटी पौधों, बोन्साई पौधे, फर्न, जड़ी-बूटियों और दुर्लभ पेड़ों की एक विस्तृत श्रृंखला है। आप सुबह 7 बजे से शाम 6:30 बजे के बीच में कभी भी घूमने जा सकते हैं। बच्चों के लिए यहां एंट्री फीस 15 रुपए है तो वही बड़ों के लिए 30 रुपए है।

ऊटी झील - Ooty Lake in Hindi

ऊटी झील - Ooty Lake in Hindi

दोपहर का खाना खाने के बाद मन को शांत करने के लिए ऊटी झील जा सकते हैं। यूकेलिप्टस के घने पेड़ों से घिरी ऊटी झील दर्शनीय स्थलों की यात्रा के बाद आराम करने के लिए एक आदर्श स्थान के रूप में कार्य करती है। यहां के प्रमुख आकर्षणों में टट्टू की सवारी, नाव की सवारी, मिनी ट्रेन की सवारी, साइकिल चलाना और एक मनोरंजन पार्क शामिल हैं। यहां जाने का समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे के बीच है और भारतियों के लिए फीस यहां 13 रुपए है, तो वही विदेशी पर्यटकों के लिए 560 रुपए है। यहां मस्ती करने के बाद आप ऊटी की लोकल मार्किट में खरीदारी करने के लिए जा सकते हैं।

ऊटी ट्रिप का दूसरा दिन - Two Day trip of Ooty in Hindi

ऊटी ट्रिप का दूसरा दिन - Two Day trip of Ooty in Hindi

ऊटी में माइल शूटिंग पॉइंट - Mile Shooting Point in Ooty in Hindi

अपने दूसरे दिन की शुरुआत 9वीं मील की शूटिंग से करें, जिसे वेनलॉक डाउन्स भी कहा जाता है। यहां कई फेमस फिल्मों की भी शूटिंग की गई है जिनमें, कुछ कुछ होता है, दीवाना और राजा हिंदुस्तानी शामिल है। इस जगह में घने जंगलों से घिरे हरे-भरे घास के मैदान हैं और नीलगिरि पहाड़ियां यहां के नजरों को और खूबसूरत बना देती हैं। यहां जाने का समय सुबह 8 बजे से शाम के 6 बजे के बीच है और यहां की एंट्री फीस 10 रुपए है।

ऊटी में पाइकारा झरना - Pykara Waterfalls in Ooty in Hindi

ऊटी में पाइकारा झरना - Pykara Waterfalls in Ooty in Hindi

15 मिनट दूर अब अगला स्पॉट है खूबसूरत पाइकारा वाटरफॉल। जिसे देखने के लिए लोग जरूर जाते हैं। पाइकारा झरना मुकुर्ती की चट्टानों से निकलता है और शानदार पाइकारा झील में विलीन होने से पहले कुंड में गिरता है। झरने की प्राकृतिक सुंदरता को देखने के अलावा आप झील के पास घुड़सवारी और बोटिंग का आनंद ले सकते हैं। पाइकारा झरना आप सुबह 8:30 बजे से शाम 5 बजे के बीच जा सकते हैं।

ऊटी में सेंट स्टीफंस चर्च - St. Stephen’s Church in Ooty in Hindi

ऊटी में सेंट स्टीफंस चर्च - St. Stephen’s Church in Ooty in Hindi

ऊटी में सबसे पुराने और सबसे अधिक देखे जाने वाले चर्चों में गिना जाने वाला, सेंट स्टीफंस गिरजा घर औपनिवेशिक युग का है और इसमें विक्टोरियन युग की स्थापत्य शैली मौजूद है। इस चर्च की धब्बों वाली खिड़कियों और चर्च की खूबसूरती को बढ़ाने वाली पेंटिंग्स को देखना न भूलें। यहां जाने का समय रविवार को छोड़कर सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और 3 बजे से 5 बजे तक है।

केट्टी तक टॉय ट्रेन की सवारी - Toy Train Ride To Ketti in Hindi

केट्टी तक टॉय ट्रेन की सवारी - Toy Train Ride To Ketti in Hindi

नीलगिरि माउंटेन रेलवे की सवारी एक अद्भुत और कुछ नया अनुभव कराने वाली सवारी है। आप ट्रेन नंबर 56137 (ऊटी - मेट्टुपालयम एमजी पैसेंजर) ले सकते हैं, जो उदगमंडलम स्टेशन से दोपहर 2.00 बजे शुरू होती है और लगभग 2.25 बजे केट्टी पहुंचती है। केटी में कुछ समय बिताने के बाद (आप केट्टी वैली व्यू पॉइंट भी जा सकते हैं), सड़क मार्ग से सरकारी रोज गार्डन जा सकते हैं। इस टॉय ट्रेन में घूमने की जगह पर आप दूसरा विकल्प सरकारी म्यूजियम में भी भ्रमण करने का चुन सकते हैं।