बादलों और झरनों का घर कही जाती है ये जगह, दो दिन में प्लान करें ट्रिप
Travel: चेकापूंजी में आपको बारिश और मौसम के साथ साथ कई तरह के पर्यटन स्थल देखने को मिलते हैं. जिसकी वजह से इस जगह पर देश के कोने कोने से लोग आते हैं. यहां आप दो दिनों के लिए भी ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
Cherrapunji Travel: हमारे देश में घूमने-फिरने की कई सारी जगहें हैं. यहां आपको कोई न कोई खास जगह घूमने के लिए मिल ही जाएगी. इन्हीं जगहों में एक है चेरापूंजी, जो लोगों का फेवरेट डेस्टिनेशन प्लेस है. यहां आपको बादलों का खूबसूरत नजारा देखने को मिल जाता है. यही वजह है कि चेरापूंजी बादलों का घर भी कहा जाता है. यहां की बारिश के तो विदेशी मेहमान भी दीवाने हैं.
भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य मेघालय में बसा चेरापूंजी हरी-भरी घाटियां, गिरते हुए झरने और शांत वातावरण के चलते लोगों को खूब पसंद आता है. यहां आपको कम के कम दो दिन की यात्रा तो जरूर करनी चाहिए. हल्की बारिश में झरनों के बीच टाइम बिताने से आपको भी सुकून महसूस होगा. आइए जानते हैं कि दो दिन में आप चेरापूंजी की यात्रा कैसे प्लान करें.
पहले दिन में कहां जाएं घूमने
मावसमाई की गुफा- अगर आपको रोमांच पसंद है तो मावसमाई गुफा आपको जरूर घूमकर आनी चाहिए. ये चेरापूंजी के फेमस टूरिस्ट स्पॉट में गिना जाता है. यहां आपको तमाम तरह की गुफा देखने को मिलेगी. यहां प्रकृति के नजारे देखकर आंखें हटने का नाम ही नहीं लेंगी.
नोहकालीकाई: मावसमाई गुफा के बाद आपनोहकालीकाई झरना जा सकेत हैं. यहां आप केवल आधे घंटे की ड्राइव करके भी पहुंच सकते हैं. नोहकलीकाई झरना चेरापूंजी की सबसे ज्यादा फोटोजेनिक जगहों में से एक है. इसके अलावा, आप अरवाह की गुफाओं में भी घूमने जा सकते हैं. सफर को यादगार बनाने के लिए यहां भी जाया जा सकता है.
दूसरे दिन में घूमें ये जगहें
रुट लिविंग ब्रिज- ये ब्रिज दुनिया के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. इसे देखने के लिए दुनियाभर के लोग आते हैं. बता दें कि ये जगह ट्रेकिंग स्थल के लिए भी काफी फेमस है. अगर आप एडवेंचर पसंद हैं, इस जगह पर ट्रेकिंग करने जरूर जाएं.
डेनथलेन फॉल्स: चेरापूंजी की यात्रा में आपको कई शानदार झरने देखने को मिल जाएंगे. इनमेंडेनथलेन फॉल्स भी का भी नाम शामिल है. बता डेनथलेन फॉल्स एक ख़ूबसूरत और अनोखा गंतव्य है.
कैसे पहुंचे चेरापूंजी
यहां जाने के लिए आप फ्लाइट सेगुवाहाटी एयरपोर्ट जाएं. यहां से चेरापूंजी की दूरी 170 किलोमीटर है. यहां से आप बस या टैक्सी से जा सकते हैं. ट्रेन से जाने के लिए आप गुवाहाटी जाएं, यहां से चेरापूंजी 145 किलोमीटर की दूरी है.