एडवेंचर के साथ कुछ अलग हटकर ट्राय करने के लिए गुवाहाटी से तवांग का रोड ट्रिप करें प्लान

एडवेंचर के साथ कुछ अलग हटकर ट्राय करने के लिए गुवाहाटी से तवांग का रोड ट्रिप करें प्लान
अरूणाचल प्रदेश में गुवाहाटी और तवांग दोनों ही लोगों की पसंदीदा जगहों में शामिल हैं। तो इसकी खूबसूरती देखने और एक्सप्लोर करने के लिए रोड ट्रिप का आइडिया रहेगा बेस्ट।
एडवेंचर के साथ कुछ अलग हटकर ट्राय करने के लिए गुवाहाटी से तवांग का रोड ट्रिप करें प्लान
एडवेंचर के साथ कुछ अलग हटकर ट्राय करने के लिए गुवाहाटी से तवांग का रोड ट्रिप करें प्लान

एडवेंचर के साथ कुछ हटकर करने वालों के लिए गुवाहाटी से तवांग का रोड ट्रिप रहेगा बेस्ट। जहां एन्जॉयमेंट के साथ बहुत सारी नई चीज़ें देखने को मिलेंगी। हां, लेकिन इस सफर की शुरूआत से पहले दो बातों का जान लेना जरूरी है। पहला ये कि अरूणाचल प्रदेश में आने के लिए भारतीयों से लेकर विदेशियों तक को इनर लाइन परमिट की जरूरत होती है। बिना इसके आप यहां नहीं जा सकते। और दूसरी बात कि गुवाहाटी से तवांग की दूरी 510 किमी है जो एक-दो रातों का ब्रेक लिए बगैर कवर कर पाना मुश्किल है।

बर्फ से ढ़के रास्ते, दूर-दूर नज़र आते घास के मैदान, जमी हुई झील, नदियों का कल-कल बहता पानी, ओरांग और नामेरी नेशनल पार्क जैसे कई खूबसूरत नज़ारे आपको इस सफर के दौरान देखने को मिलेंगे। अरूणाचल प्रदेश की ये दोनों ही जगहें गुवाहाटी और तवांग लोगों की पसंदीदा जगहों में शामिल हैं।

गुवाहाटी से तवांग का खूबसूरत सफर

गुवाहाटी से तवांग के सफर में AH1 और NH37 से होते हुए आप सबसे पहले तेजपुर पहुंचते हैं जो यहां का बहुत ही पुराना शहर है लेकिन यहां घूमने-फिरने के ऑप्शन्स की कोई कमी नहीं। अग्निगढ़, कोल पार्क, भैरवी मंदिर, दा पर्बतिया, क्रिश्चियन सीमेटरी, बामुनी हिल्स यहां देखने लायक जगहें हैं। तो तेजपुर में एक दिन रूक कर आप इन सारी जगहों को कवर कर सकते हैं।

तेजपुर से 60 किमी का सफर तय करके आप पहुंचते हैं भालुकपोंग। यहां तक पहुंचने में आपको तकरीबन 2 घंटे का समय लगता है। भालुकपोंग बहुत छोटा सा शहर है। जहां इनर लाइन परमिट चेक किया जाता है। और फिर यहां से होती है तवांग के खूबसूरत सफर की शुरूआत।

भालुकपोंग से 97 किमी का सफर तय करने के बाद आप पहुंचेंगे बोमडिला। जहां की खूबसूरती आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। बोमडिला में मोनेस्ट्री और ईगलनेस्ट वाइल्डलाइफ सेंचुरी घूमने का के लिए थोड़ा समय जरूर निकाल लें। बोमडिला में रातभर का ब्रेक ले सकते हैं।

बोमडिला से कोशिश करें सुबह-सुबह निकलने का, क्योंकि रोड ट्रिप के लिए ये समय एकदम परफेक्ट होता है। यहां से 43 किमी की दूरी पर है दिरांग वैली। हरे-भरे पहाडों और घाटियों वाली ये जगह आपके ट्रिप को बनाती है और भी शानदार। हालांकि बोमडिला से दिरांग और दिरांग से तवांग का सफर थोड़ा मुश्किल और थकान भरा होता है। लेकिन जैसे ही आप तवांग शहर पहुंचेंगे यहां की खूबसूरती आपकी सारी थकान दूर कर देती है। रंग-बिरंगी तवांग मोनेस्ट्री, गोरीचेन पीक और नूरानांग वॉटरफॉल्स यहां के पॉप्युलर ट्रैवल डेस्टिनेशन्स हैं।

तवांग में आप एक दो रूककर यहां की दूसरी कई सारी चीज़ों का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

कब जाएं

गुवाहाटी से तवांग जाने का सही समय मार्च से अक्टूबर होता है। क्योंकि सर्दियां शुरू होते ही यहां की सड़कें बर्फ से ढ़क जाती हैं। जिसमें ड्राइव करना मुश्किल होता है।

किन चीज़ों की करें पैकिंग

राइडिंग जैकेट, गलव्स, राइडिंग पैंट्स और बूट्स, टॉवल, टिश्यू पेपर, फर्स्ट एड किट और कैमरा। तवांग का मौसम ज्यादातर सर्द होता है इसलिए गर्म कपड़ें जरूर साथ रखें।

/Sidebar