महल और किलों की धरती है ओरछा, जरूर बनाएं घूमने का प्लान
मध्य प्रदेश में घूमने के लिए कई जगह हैं। मध्यप्रदेश टूरिज्म के क्षेत्र में बेहतरीन डेस्टिनेशन्स में से एक मानी जाती है ओरछा। ओरछा में हर साल घूमने के लिए लाखों पर्यटक आते हैं। बेतवा नदी के तट पर स्थित ऐतिहासिक शहर ओरछा की स्थापना 16वीं शताब्दी में बुंदेला राजपूत प्रमुख रुद्रप्रताप ने की थी। यहां बेतवा नदी सात चैनलों में विभाजित है, जिन्हें सतधारा कहा जाता है। यदि आप भी मध्य प्रदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ओरछा एक बेहतरीन जगह है।
ओरछा का किला
हवाई मार्ग से
ओरछा के नजदिकी एयरपोट ग्वालियर में राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट है। यह ओरछा से 125 किमी की दूरी पर है।
ओरछा से झाँसी रेलवे स्टेशन 17 किमी की दूरी पर है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, इंदौर और अन्य शहर की ट्रेनें झांसी में रुकती है। सड़क से ओरछा के नजदीकी बस स्टेशन झाँसी है। झाँसी से ओरछा के लिए कई बसें, ऑटो और टैक्सियाँ नियमित रूप से उपलब्ध हैं।