80 हजार रुपये से सस्ते इस स्कूटर का पूरा देश दीवाना
Sabse Jyada Bikne Wala Scooter: होंडा एक्टिवा देशवासियों के सबसे फेवरेट स्कूटर की कुर्सी पर विराजमान है और बीते अप्रैल में तो इसने
ऐसा कोहराम मचाया कि बाकी कंपनियों की हालत खराब हो गई। पिछले महीने 2.60 लाख से ज्यादा लोगों ने अपने लिए एक्टिवा स्कूटर्स खरीदे।
चलिए, आपको टॉप 10 स्कूटर के बारे में बताते हैं।
होंडा एक्टिवा
होंडा एक्टिवा लंबे समय से देश का नंबर 1 स्कूटर है और बीते अप्रैल में इसे 2,60,300 ग्राहकों ने खरीदा। एक्टिवा की बिक्री में 5.81 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी हुई है। एक्टिवा के दो मॉडल भारत में बिकते हैं, जिनमें Honda Activa 6G की एक्स शोरूम प्राइस 76,234 रुपये से लेकर 82,734 रुपये तक है। वहीं, Honda Activa 125 की एक्स शोरूम प्राइस 79,806 रुपये से लेकर 88,979 रुपये तक है।
टीवीएस जुपिटर
टीवीएस मोटर कंपनी का जुपिटर मॉडल देश में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। बीते अप्रैल में इसे 77,086 ग्राहकों ने खरीदा और यह सालाना रूप से 29 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ है।
सुजुकी ऐक्सेस
सुजुकी ऐक्सेस तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है और इसे बीते अप्रैल में 61,960 ग्राहकों ने खरीदा।
ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर
देश की नंबर 1 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले महीने अपनी एस1 सीरीज के 33,963 स्कूटर बेचे और इसकी ओवरऑल रैंकिंग चौथी रही।
टीवीएस एनटॉर्क
टीवीएस मोटर कंपनी के धांसू स्कूटर एनटॉर्क की बीते महीने 30,411 यूनिट बिकी और यह पांचवां सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा।
होंडा डिओ
होंडा डिओ की बीते अप्रैल में 23,182 यूनिट बिकी और यह लिस्ट में छठे स्थान पर रहा।
सुजुकी बर्गमैन
सुजुकी बर्गमैन एक स्पोर्टी स्कूटर है, जिसे पिछले महीने 17,680 ग्राहकों ने खरीदा और यह टॉप 10 लिस्ट में 7वें स्थान पर रहा।
टीवीएस आईक्यूब
टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को बीते अप्रैल में 16,713 ग्राहकों ने खरीदा। टीवीएस ने इस स्कूटर के 3 नए मॉडल हाल ही में लॉन्च किए हैं और अब यह 5.1 किलोवॉट बैटरी ऑप्शन के साथ भी आ गया है। लुक और फीचर्स भी आईक्यूब इलेक्ट्रिक के जबरदस्त हैं। टीवीएस आईक्यूब की बीते 4 साल में 3 लाख यूनिट बिक चुकी है।
यामाहा रेजीआर
यामाहा के इस स्पोर्टी लुकिंग स्कूटर को बीते अप्रैल में 14,055 ग्राहकों ने खरीदा।
हीरो डेस्टिनी
हीरो मोटोकॉर्प स्कूटर सेगमेंट में पिछड़ती जा रही है। ऐसे में टॉप 10 स्कूटर की लिस्ट में इस कंपनी का सिर्फ एक स्कूटर हीरो डेस्टिनी है, जिसे 12,596 ग्राहकों ने पिछले महीने खरीदा।