भारत में 20 से ज्यादा कंपनियों ने जून में कितनी कारें बेंची, डेटा देखकर हो जाएंगे हैरान
Car Companies In India: भारतीय बाजार में पिछले महीने, यानी जून 2024 में 2.81 लाख से ज्यादा कारें बिकीं और इनमें हर सेगमेंट की गाड़ियां थीं। अब आप सोच रहे होंगे कि हमारे देश में कितनी कार कंपनियां हैं और बिक्री के लिहाज से बीता जून इन सबके लिए कैसा रहा तो आज हम आपको इसी बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
MARUTI SUZUKI INDIA LTD: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बीते जून में भारतीय बाजार में 1,13,575 कारें बेचीं। एमएसआईएल का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा 40.34 फीसदी है।
HYUNDAI MOTOR INDIA LTD: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 38,046 कारें बेचीं और इसका मार्केट शेयर 13.51 फीसदी रहा।
TATA MOTORS LTD: टाटा मोटर्स ने बीते जून में भारतीय बाजार में 37,242 कारें बेचीं।
MAHINDRA & MAHINDRA LIMITED: महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने बीते जून महीने में भारत में 34,958 एसयूवी बेचीं।
TOYOTA KIRLOSKAR MOTOR PVT LTD: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने पिछले महीने भारतीय बाजार में 18,297 कारें बेचीं।
KIA INDIA PRIVATE LIMITED: किआ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बीते जून में भारत में 16,158 कारें बेचीं।
SKODA AUTO VOLKSWAGEN GROUP: स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन ग्रुप ने बीते जून में भारत में कुल 5,418 कारें बेचीं, जिनमें स्कोडा और फॉक्सवैगन कंपनियों की कुल 5375 यूनिट और ऑडी की 43 लग्जरी कारें हैं।
HONDA CARS INDIA LTD: होंडा कार्स इंडिया ने बीते जून में 4,178 कारें बेचीं।
MG MOTOR INDIA PVT LTD: एमजी मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने पिछले महीने 3,675 कारें बेचीं और इसकी इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी की खूब बिक्री होती है।
RENAULT INDIA PVT LTD: रेनो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बीते जून में भारतीय बाजार में 2,961 कारें बेचीं।
NISSAN MOTOR INDIA PVT LTD: निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बीते जून में भारत में 1,559 कारें बेचीं।
MERCEDES-BENZ GROUP: लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज ग्रुप ने बीते जून में 1,149 कारें भारतीय बाजार में बेचीं।
BMW INDIA PVT LTD: बीएमडब्ल्यू इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बीते जून में 968 कारें बेचीं।
FORCE MOTORS LIMITED: फोर्स मोटर्स लिमिटेड ने पिछले महीने भारत में 659 कारें बेचीं।
PCA AUTOMOBILES INDIA PVT LTD: पीसीए ऑटोमोबाइल्स इंडिया लिमिटेड ने बीते जून में 515 कारें भारत में बेचीं।
JAGUAR LAND ROVER INDIA LIMITED: जगुआर लैंड रोवर इंडिया लिमिटेड ने बीते जून में 295 कारें भारत में बेचीं।
FCA INDIA AUTOMOBILES PRIVATE LIMITED: एफसीए इंडिया ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड ने बीते जून में 285 कारें भारत में बेचीं।
BYD INDIA PRIVATE LIMITED: बीवाईडी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने पिछले महीने 229 कारें भारत में बेचीं।
भारतीय बाजार में ऊपर वर्णित सभी कंपनियों की कारों के साथ ही 1,262 कारें अलग-अलग कंपनियों की बिकीं और इस तरह जून में कुल कारों की बिक्री का आंकड़ा 2,81,566 यूनिट रहा।