Akshaya Tritiya 2024: सोने की खरीददारी करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, दुकानदार नहीं लगा पाएगा आपको चूना
हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) के त्योहार का खास महत्व होता है। इस साल 10 मई शुक्रवार को अक्षय तृतीया का पर्व है। इस अवसर पर सोना-चांदी और घर की जरूरत के अन्य नए सामानों की खरीदारी करना शुभ माना जाता है। अगर आप भी इस मौके पर सोने की खरीददारी करना चाह रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
अक्षय तृतीया का पर्व इस साल 10 मई को है। इसे आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। अक्षय तृतीया शुभ और मांगलिक कार्यों की शुरुआत के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। इसके अलावा इस मौके पर सोना-चांदी और घर से जुड़ी जरूरी चीजों की खरीदारी करना भी शुभ मानते हैं। अगर आप भी अक्षय तृतीया पर गोल्ड की ज्वैलरी लेने की सोच रहे हैं, तो कुछ बातों के बारे में जान लेना जरूरी है, क्योंकि सोने की क्वालिटी के बेसिस पर इसकी कई सारी कैटेगरी होती है। दूसरा इसके दाम में ऊपर-नीचे होने के चलते कई बार खरीदारी में भी परेशानी आती है, जिसके चलते दुकानदार आपको चूना भी लगा सकते हैं।
हॉलमार्क वाली ज्वैलरी ही खरीदें
सबसे पहली चीज जो आपको ध्यान में रखनी है वो है सिर्फ हॉलमार्क वाली ज्वैलरी ही खरीदें। हॉलमार्क वाली ज्वैलरी उसकी शुद्धता की पहचान होती है।
24 कैरेट सोना होता है शुद्ध
24 कैरेट यानी 24K को सबसे शुद्ध सोना माना जाता है। जब आप सोने की ज्वैलरी खरीदते हैं, तो उसमें 18-22K का सोना इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही इसमें दूसरी धातु भी मिक्स की जाती है।
मेकिंग चार्ज पर करें मोल-भाव
सोना खरीदते वक्त ज्वैलरी के मेकिंग चार्ज पर मोल-भाव किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर ज्वैलर्स मोल-भाव के बाद कीमत कम कर देते हैं। आपको बता दें कि ज्वैलरी की ओवरऑल कीमत में करीब 30 फीसदी हिस्सा सिर्फ मेकिंग चार्ज का होता है, जिससे ज्वैलर्स को फायदा होता है। ऐसे में मोल-भाव करके थोड़ा फायदा आप भी उठा सकते हैं।
सोने का वजन जरूर चेक करें
सोना खरीदते वक्त उसका वजन चेक करना न भूलें। वजन हल्का सा भी ऊपर-नीचे होने पर दिक्कत हो सकती है। सोना खरीदना महंगा पड़ सकता है।
बिल लेना न भूलें
सोना खरीदने के बाद ज्वैलर से बिल लेना न भूलें। देख लें कि बिल पर मेकिंग चार्ज और जीएसटी के बारे में सारी जरूरी जानकारी दी हो। सोने की खरीददारी में पक्का बिल अपने पास रखें।