6.13 लाख रुपये की इस देसी SUV के आगे क्रेटा और ब्रेजा तक फेल, बंपर बिक्री से टूट रहे सारे रेकॉर्ड

6.13 लाख रुपये की इस देसी SUV के आगे क्रेटा और ब्रेजा तक फेल, बंपर बिक्री से टूट रहे सारे रेकॉर्ड

Top 10 SUV Of India In June 2024: टाटा पंच के आगे अच्छे-अच्छों की हवा टाइट हो रही है और 6.13 लाख रुपये की शुरुआती कीमत वाली इस कॉम्पैक्ट एसयूवी ने बिक्री के सारे रेकॉर्ड को धराशायी कर दिया है। बीते जून महीने में पंच ने हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी ब्रेजा जैसी धांसू गाड़ियों के साथ ही सभी कंपनियों की एसयूवी को पीछे छोड़ नंबर 1 का खिताब हासिल किया।

tata punch remains top selling suv in june 2024 by defeating hyundai creta and maruti brezza
Top 10 SUV Of India In June 2024: भारत में एसयूवी को लेकर लोगों की दीवानगी चरम पर जा रही है। एसयूवी खरीदने वालों के दिलों में टाटा पंच ने ऐसी जगह बना ली है कि हैचबैक सेगमेंट की गाड़ियों की बिक्री काफी कम हो गई है। ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे कि देश में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कौन-कौन सी हैं? आपको बता दें कि बीते जून में टाटा पंच ने हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी ब्रेजा जैसी पॉपुलर गाड़ियों के साथ ही महिंद्रा स्कॉर्पियो, टाटा नेक्सॉन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स, मारुति सुजुकी विटारा और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ जैसी अलग-अलग सेगमेंट की एसयूवी को पीछे छोड़ दिया।

टाटा पंच

टाटा पंच

देश की नंबर 1 एसयूवी टाटा पंच को बीते जून में 18,238 ग्राहकों ने खरीदा। पंच की बिक्री में सालाना रूप से 66 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है। पंच की मंथली सेल भी बढ़ी है।

हुंडई क्रेटा

हुंडई क्रेटा

हुंडई क्रेटा की 16,293 यूनिट पिछले महीने भारतीय बाजार में बिकी है और यह 13 फीसदी की एनुअल ग्रोथ के साथ है। क्रेटा की बिक्री में मासिक रूप से बढ़ोतरी हुई है।

मारुति सुजुकी ब्रेजा

मारुति सुजुकी ब्रेजा

मारुति सुजुकी ने भी अपनी ब्रेजा के जरिये एसयूवी सेगमेंट में खास जगह बनाई है। ब्रेजा को पिछले महीने 13,172 ग्राहकों ने खरीदा और यह आंकड़ा सालाना रूप से 25 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक

बीते जून में महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक की संयुक्त रूप से 12,307 यूनिट बिकी, जो कि 42 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ है।

टाटा नेक्सॉन

टाटा नेक्सॉन

टाटा नेक्सॉन ने बीते जून में अपनी बिक्री के आंकड़ों में बढ़ोतरी की है और साथ ही इसकी टॉप 10 लिस्ट में वापसी भी हुई है। नेक्सॉन की टॉप 5 एसयूवी लिस्ट में भी वापसी हुई है। अब बात आती है बिक्री के आंकड़ों की तो पिछले महीने 12,066 ग्राहकों ने नेक्सॉन खरीदी, जो कि मासिक रूप से मामूली बढ़ोतरी के साथ है। वहीं, सालाना रूप से नेक्सॉन की बिक्री 13 फीसदी घटी है।

हुंडई वेन्यू

हुंडई वेन्यू

हुंडई वेन्यू को बीते जून में 9890 ग्राहकों ने खरीदा, जो कि सालाना रूप से भले 15 फीसदी की गिरावट के साथ हो, लेकिन मंथली रूप से बढ़ोतरी के साथ है।

किआ सोनेट

किआ सोनेट

किआ इंडिया की सबसे किफायती एसयूवी सोनेट को बीते जून में 9816 ग्राहकों ने खरीदा और यह 27 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है।

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर एसयूवी को बीते जून में 9,689 ग्राहकों ने खरीदा और यह आंकड़ा 21 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है।

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की 8500 यूनिट बीते जून में बिकी है।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा

मारुति सुजुकी की मिडसाइज एसयूवी ग्रैंड विटारा को बीते जून में 9,679 ग्राहकों ने खरीदा, जो कि सालाना रूप से 8 फीसदी की गिरावट के साथ है।