कारों में एडीएएस की बढ़ती मांग के बीच देश में कितना कारगर है ये सेफ्टी फीचर

कारों में एडीएएस की बढ़ती मांग के बीच देश में कितना कारगर है ये सेफ्टी फीचर

देश के ऑटो बाजार में आजकल एडीएएस फीचर की काफी मांग है। ये फीचर कार की सेफ्टी को बढ़ा देता है। मगर इस फीचर का भारत में कितना इस्तेमाल होता है। क्या ये फीचर सही में उपयोगी है, जानिए। 

adas in india useful feature or just tech toy

विस्तार

आजकल की कारों में कई खास और एडवांस फीचर्स आ रहे हैं। इनमें से एक फीचर का नाम है एडीएएस यानी एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम। बीते कुछ सालों यात्री कारों में एडीएएस फीचर काफी तेजी से मशहूर हुआ है। इस फीचर की लगातार बढ़ती मांग की वजह से कार निर्माता एडीएएस सूइट लेकर आए। वहीं, अब कार निर्माता एडीएएस लेवल-2 लेकर आए हैं। कार में मिलने वाले इस सेफ्टी फीचर में कई खूबियां मिलती हैं। इनमें इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट पायलट असिस्ट और हाई बीम असिस्ट आदि फीचर्स मिलते हैं। 

कितना काम है एडीएएस फीचर

देश की सड़कों पर कितना और किस तरह का ट्रैफिक होता है,ये तो आप जानते ही होंगे। दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले भारत की सड़कों पर अलग-अलग दिशाओं से ट्रैफिक आता है। इसके साथ ही तीन पहिया वाहनों का ट्रैफिक, सड़क पर जानवरों की उपस्थिति के अलावा कई तरह की चुनौतियां आती है। इन फीचर्स की वजह से एडीएएस ड्राइवर के लिए कई तरह की परेशानियां खड़ी करता है। 

ट्रैफिक नियमों की जानकारी की कमी

देश में ज्यादातर कार, बस, ट्रक और तीन पहिया वाहन चालकों को यातायात के बेसिक नियमों की भी जानकारी नहीं है। इसके साथ ही सड़क पर चलने वाले लोग गाड़ी चलाने में और परेशानी पैदा करता है। देश की सड़कों पर काफी वाहन चालक गलत साइड से आते हैं और ओवरटेक भी करते हैं। इसके अलावा सिग्नल का उल्लंघन आदि भी कई नियमों का पालन नहीं करते हैं। ऐसे में वाहन चालकों के लिए एडीएएस फीचर एक परेशान करने वाला कारण बन जाता है। इसका ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग काफी शानदार है, मगर ऐसी स्थिति में ये काफी कठिनाई भरा हो जाता है। 

सड़कों पर साइन बोर्ड की कमी

देश की अधिकतर सड़कों पर बोर्ड साइन की कमी है। साथ ही जिन सड़कों पर ट्रैफिक साइन बोर्ड लगे हैं, वो सही तरीके से नहीं लगे हैं। कई सड़कों पर ट्रैफिक सिग्नल पेड़ों के पीछे हो जाते हैं। सड़कों पर पेड़ों की वजह से रास्ता बंद, कई जगहों पर विज्ञापनों के बोर्ड की वजह से परेशानी आदि एडीएएस फीचर के लिए परेशानी खड़ी करते हैं। इस वजह से लेन डिपार्चर असिस्ट और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स सही से काम नहीं करते हैं। 

लेन नियमों का अभाव

सड़कों पर लेन मार्किंग की कमी गाड़ियों में लेन नियमों को फॉलो न करने की बड़ी वजह है। देश के हाइवे और एक्सप्रेसवे पर भी वाहन चालक ड्राइविंग के दौरान लेन बदलने का इंडीकेटर नहीं देते हैं। ऐसे में लेन कीप असिस्ट और लेन डिपार्चर अलर्ट फीचर सही से काम ही नहीं करते हैं। ऐसे में अधिकतर सड़कों पर गाड़ियां लेन के नियम को सही ढंग से फॉलो नहीं करती हैं। एडीएएस में मिलने वाला ये फीचर एक तरह से बेकार साबित होता है।