कारों में एडीएएस की बढ़ती मांग के बीच देश में कितना कारगर है ये सेफ्टी फीचर
देश के ऑटो बाजार में आजकल एडीएएस फीचर की काफी मांग है। ये फीचर कार की सेफ्टी को बढ़ा देता है। मगर इस फीचर का भारत में कितना इस्तेमाल होता है। क्या ये फीचर सही में उपयोगी है, जानिए।
विस्तार
आजकल की कारों में कई खास और एडवांस फीचर्स आ रहे हैं। इनमें से एक फीचर का नाम है एडीएएस यानी एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम। बीते कुछ सालों यात्री कारों में एडीएएस फीचर काफी तेजी से मशहूर हुआ है। इस फीचर की लगातार बढ़ती मांग की वजह से कार निर्माता एडीएएस सूइट लेकर आए। वहीं, अब कार निर्माता एडीएएस लेवल-2 लेकर आए हैं। कार में मिलने वाले इस सेफ्टी फीचर में कई खूबियां मिलती हैं। इनमें इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट पायलट असिस्ट और हाई बीम असिस्ट आदि फीचर्स मिलते हैं।