हिन्दी पंचांग कैलेंडर
राशिफल
दैनिक
मासिक
वार्षिक
वृश्चिक राशिफल
वार्षिक राशिफल 2021


वृश्चिक राशि के जातकों के लिए वर्ष 2021 की शुरुआत मध्यम फलदायक होगी, क्योंकि साल की शुरुआत में आपके मन में विचारों की एक बाढ़ सी आई हुई होगी। आप इस असमंजस की स्थिति में होंगे कि जीवन में अधिक महत्व किसे दें। आपका काम भी उनसे आवश्यकतानुसार मेहनत मांगेगा और जीवन की अन्य गतिविधियों में भी आपका सक्रिय योगदान आवश्यक होगा। ऐसी स्थिति में आपको धैर्य के साथ सही निर्णय लेने का प्रयास करते रहना होगा। 2021 में वृश्चिक राशि के जातकों को बहुत यात्राएं करनी पड़ेंगी। यात्राएं लंबी दूरी की हों, यह आवश्यक नहीं, लेकिन संख्या में बहुत होंगी और आपको नई ऊर्जा भी प्रदान करेंगी। पारिवारिक जीवन से आपको आंशिक तौर पर संतुष्टि रहेगी, लेकिन परिवार के लोगों में किसी खास का स्वास्थ्य आपकी परेशानी का कारण बना रहेगा। खासतौर पर आपको अपने पिता और अपनी माता जी की सेहत को लेकर थोड़ा ध्यान देना होगा, क्योंकि इस समय में उन्हें कुछ मौसम जनित बीमारियां हो सकती हैं। यदि आप किसी केस में फंसे हुए हैं, तो इस साल आपको उसके अच्छे नतीजे मिल सकते हैं और इसकी शुरुआत वर्ष की शुरुआत में ही हो जाएगी। आप चुनौतियों का सामना मजबूती से करेंगे और इस काम में आपका जीवन साथी भी आपका पूरा योगदान करेगा। पैतृक व्यवसाय को अपनाने का दबाव आपके ऊपर पड़ सकता है, इसलिए सोच समझकर ही फैसला लेना हित कर होगा। आपको अपने भाई-बहनों के प्रति भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा, क्योंकि उन्हें इस वर्ष आपकी काफी आवश्यकता पड़ेगी। वृश्चिक राशि के लोग अपनी रहस्यमयी प्रवृत्ति के लिए जाने जाते हैं और आपकी यही प्रवृत्ति आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी। आप अपने विरोधियों पर इस खूबी से ही विजय प्राप्त कर पाएंगे। आप अपने जीवन को लेकर आशान्वित रहेंगे और अपने खास प्रियजनों को हर कीमत पर वह खुशी देना चाहेंगे, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कुराहट बनी रहें, इसके लिए आप जी तोड़ मेहनत भी करेंगे। धन प्राप्ति की स्थिति का निर्माण भी कर पाएंगे। 2021 का मध्य भाग अपेक्षाकृत थोड़ा कमजोर रहेगा, लेकिन साल का अंतिम भाग और खासतौर पर अंतिम तीन महीने आपके लिए ज्यादा अच्छे साबित होंगे और इस समय में आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी।

प्रेम के नजरिए से देखें, तो वृश्चिक राशि के जातकों के लिए साल 2021 की शुरुआत काफी अच्छी रहेगी। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं, तो आपके प्रेम में मजबूती आएगी और आप खुलकर उनसे अपने प्यार और भावनाओं को जाहिर कर पाएंगे, इससे उनके मन में भी आपके प्रेम के अंकुर फूटने लगेंगे। यदि आप अभी तक किसी प्रेम संबंध में नहीं हैं, तो इस वर्ष आपको आपका प्यार मिल सकता है। संभव है किसी यात्रा के दौरान आपकी उनसे मुलाकात हो जाए और यह मुलाकात नजदीकियों में बदलकर कब वह आपके खास बन जाएं, आपको पता भी नहीं चलेगा। प्यार एक सच्चा बंधन है, इसलिए इसमें ईमानदारी रखेंगे, तो 2021 आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। साल 2021 की शुरुआत के अलावा अप्रैल और मई का महीना तथा जुलाई और अक्टूबर का महीना आपके प्रेम जीवन के लिए बहुत अच्छा रहेगा। वृश्चिक राशि के विवाहित जातकों के लिए की शुरुआत से ही अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपके जीवनसाथी से आपको प्रेम मिलेगा। जीवनसाथी से आपको कई मामलों में अच्छी राय भी मिलेगी, इससे आपको फायदा होगा। उनकी सलाह से यदि आप व्यापार करते हैं, तो इस साल आपको अच्छे लाभ के योग बनेंगे।

अर्थ प्राप्ति के नजरिए से देखा जाए, तो साल 2021 की शुरुआत वृश्चिक राशि के लिए काफी अच्छी साबित होगी। आप जो कार्य करते हैं, उससे आपको धन की अच्छी प्राप्ति होगी। आप उस धन को बचत के रूप में भी इकट्ठा कर पाएंगे, इससे स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति होगी। आपकी आर्थिक स्थिति 2021 में मुख्यतः अच्छी ही रहेगी। आपके खर्चों में भी कमी रहेगी, जिससे वित्त प्रबंधन में ज्यादा समस्याएं नहीं आएंगी, लेकिन 2021 के बीच में विशेष तौर पर मई से जुलाई के बीच आपको धन प्राप्ति के लिए अधिक प्रयास करने पड़ेंगे और कुछ खर्चे भी करने होंगे, लेकिन इन सबके बावजूद भी आप की वित्तीय स्थिति अनुकूल ही रहेगी। वृश्चिक राशि के जातकों के पास आमदनी का एक निश्चित जरिया बना रहेगा, जो आपको वित्तीय प्रबंधन करने में मदद देगा।



यदि आप कोई नौकरी करते हैं तो आपके लिए साल 2021 की शुरुआत काफी बढ़िया रहने वाली है। आपको नौकरी में पूरा सम्मान भी मिलेगा और आपके काम की तारीफ भी होगी। आपको सरकारी क्षेत्र से नौकरी का ऑफर भी आ सकता है, जो आपने किसी प्रतियोगिता परीक्षा को उत्तीर्ण करके हासिल किया हो। इस वर्ष के अंत का भाग नौकरी के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको मार्च से अप्रैल के मध्य में थोड़ा सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि इस समय में नौकरी में बदलाव आ सकता है। इसके अलावा जून से जुलाई के मध्य नौकरी जाने का खतरा रह सकता है, इसलिए थोड़ी सावधानी बरतें। कुछ लोगों को अगस्त के महीने में नौकरी में स्थानांतरण के योग बनेंगे लेकिन सितंबर और अक्टूबर का महीना आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा और आप को पदोन्नति मिल सकती है। नवंबर के महीने में काम के सिलसिले में विदेश जाने के योग बनेंगे। वृश्चिक राशि के वे जातक जो व्यापार करते हैं तो इस समय आपकी बुद्धि बहुत ही तीव्रता से काम करेगी और आपके व्यापार को दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की देगी। 2021 का मध्य भाग व्यापार के लिए कमजोर रहेगा लेकिन अंतिम महीने अपेक्षाकृत अच्छे रहेंगे।

यदि विद्यार्थियों की बात करें, तो वृश्चिक राशि के विद्यार्थियों के लिए साल 2021 की शुरुआत आपके लिए बहुत अच्छी रहने वाली है और आपको मेहनत का फल मिलने का समय आ गया है। आपने जो मेहनत अब तक की थी, अब उसके परिणाम आपके हाथ में आएंगे और आपको शिक्षा में उन्नति मिलेगी। उच्च शिक्षा के नजरिए से देखने पर आपको अधिक प्रयास करने पर ही सफलता हाथ लगेगी, क्योंकि सितारों का गठजोड़ आपके पक्ष में दिखाई नहीं दे रहा है। यदि आप इंजीनियरिंग और भूगर्भ शास्त्र से संबंधित पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना यदि आपका है, तो उसके लिए साल का अंतिम भाग अधिक अनुकूल दिखाई दे रहा है। अपनी तैयारी को इसी तरह सुचारू रूप से चलाएं कि अंतिम महीनों में आप आवेदन करें, तो आपको सफलता मिल पाए।

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आपके लिए यह वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 2021 मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। साल की शुरुआत कुछ मंदी होगी और आपको तेज बुखार या रक्त संबंधित किसी समस्या का सामना करना पड़ेगा, लेकिन यह समस्या अल्पकालीन होगी। साल के मध्य भाग में आप काफी हद तक अपने आप को मजबूत स्थिति में पाएंगे। इस वर्ष आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि शरीर को भी पर्याप्त आराम देना होगा। तभी आप ऊर्जा को अपने शरीर में प्रवाहित कर पाएंगे और तभी आप सही तरीके से स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे। अधिक ठंडे पेय पदार्थों के सेवन से आपको गले से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए सावधानी अवश्य बरतें।