हिन्दी पंचांग कैलेंडर
राशिफल
दैनिक
मासिक
वार्षिक
वृश्चिक राशिफल
मासिक राशिफल अप्रैल 2021

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अप्रैल माह अच्छा रहेगा। जीवन में आगे बढ़ने के लिए अब तक आपने जितनी भी मेहनत की होगी उन सभी का शुभ परिणाम इस माह मिलने वाला है। यदि आपने किसी काम को करने में आलस्य किया है या अनमने ढंग से किया है तो उसी अनुपात में उसका नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। करियर इस माह रफ्तार भरने वाला है। कार्यक्षेत्र की बात करें तो इस माह आपको निराशा खुद पर हावी नहीं होने देना है, आत्मविश्वास से भरपूर रहते हुए काम करेंगे तो सफलता मिलना निश्चित रहेगा। इस माह आपके कार्य और स्थान में परिवर्तन करने का योग भी है। 15 अप्रैल से कार्यक्षेत्र में आपके बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर अच्छे परिणाम मिलेंगे। बिजनेस में चल रहे उतार-चढ़ाव इस माह थमेंगे। हालांकिपार्टनरशिप के कार्यो में विपरित असर दिखाई दे सकता है। पार्टनर के साथ वाद-विवाद बढ़ सकता है। इससे आपके बिजनेस पर प्रभाव पड़ेगा। आर्थिक स्थिति की बात करें तो आय के साधन तो अच्छे रहेंगे लेकिन खर्च की मात्रा भी ज्यादा रहेगी। माह का पहला पखवाड़ा आर्थिक दृष्टि से शुभ है। दूसरे पखवाड़े में खर्च की अधिकता रहने की संभावना है। पैसों की बचत करने की आदत डालें भविष्य में काम आएगी। स्वास्थ्य के लिए माह मिश्रित फलदायी है। मन मस्तिष्क पर नकारात्मकता हावी न होने दें, इससे आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। खानपान का ध्यान रखें। पेट, लिवर, रक्त संबंधी रोग परेशान करेंगे। ब्लड प्रेशर के रोगी विशेष ध्यान रखें। किसी भी रोग को हल्के में न लें। पारिवारिक दृष्टिकोण से माह उत्तम है। स्वजनों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। सामंजस्य भी अच्छा रहेगा। नवदंपतियों को संतान सुख प्राप्त होने के योग बन रहे हैं।