हिन्दी पंचांग कैलेंडर
राशिफल
दैनिक
मासिक
वार्षिक
सिंह राशिफल
मासिक राशिफल अप्रैल 2021

इस माह सिंह राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य और संपत्ति का विशेष ध्यान रखना है। दोनों ही मामलों में जरा सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। कार्यक्षेत्र में बने हुए उतार-चढ़ाव कुछ हद तक थमेंगे लेकिन फिर भी नौकरी में बहुत संभलकर चलना होगा। आजीविका के स्थान दशम भाव में अंगारक योग बना हुआ है जो संकेत दे रहा है कि बहुत संभलकर चलना होगा। प्रतिस्पर्धी आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। उच्चाधिकारियों से विवाद हो सकता है। अधीनस्थों से भी कोई विवाद हो सकता है। अच्छी बात यह होगी कि इस राशि के जिन लोगों के पास अब तक कोई नौकरी नहीं है उन्हें जल्द ही अच्छी खबर मिलने वाली है। विदेश में नौकरी देखने का सपना देख रहे युवाओं की इच्छा भी पूरी हो सकती है। कारोबारियों को 14 अप्रैल तक थोड़ी परेशानी, कार्य मंद गति से होंगे लेकिन उसके बाद कार्य गति पकड़ेंगे। विस्तार की योजनाएं बनेंगी और उन्हें पूरा करने के लिए अपने प्रयासों में तेजी लाएंगे। बिजनेस से जुड़े हुए जो भी काम लंबे समय से अटके हुए थे वे सभी पूरे होने वाले हैं। माह के उत्तरा‌र्द्ध में भाग्य की मजबूती से सारे अटके काम पूरे हो जाएंगे। आर्थिक स्थिति की बात करें तो यह महीना थोड़ा कमजोर रहेगा। माह के प्रारंभिक एक सप्ताह में आर्थिक हानि की आशंका है इसलिए निवेश में सावधानी रखें। कहीं भी पैसा लगाने से पहले सारे पक्ष अच्छे से सोच-विचार कर लें। 10 अप्रैल के बाद पैसों का संचय बढ़ेगा। खर्च में कमी आएगी। स्वास्थ्य की बात करें तो छठे भाव में शनि बृहस्पति रोग की ओर संकेत कर रहे हैं। अपनी दिनचर्या और आहार को संतुलित रखकर अनेक रोगों से बच सकते हैं। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा लेकिन अपने अहंकार के कारण आप रिश्तों को संभाल नहीं पाएंगे।