हिन्दी पंचांग कैलेंडर
राशिफल
दैनिक
मासिक
वार्षिक
वृषभ राशिफल
वार्षिक राशिफल 2021


वृषभ राशि के जातकों के लिए वर्ष 2021 में खुद को स्थापित करने के अनेक मौके मिलेंगे। यदि आप मौकों का फायदा उठाना जानते हैं, तो वृषभ राशि को 2021 काफी तरक्की देगा। आपके लग्न में उपस्थित राहु आपको कई मामलों में निरंकुश बनाएगा, जिसकी वजह से आप सफलता प्राप्ति के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो सकते हैं। आपकी इच्छा सुखों को भोगने की होगी और आप इसके लिए खूब प्रयास भी करेंगे। परिवार के बुजुर्गों का आशीर्वाद आपके साथ रहेगा, जिसकी वजह से आपके कार्यों में सफलता मिलेगी। दांपत्य जीवन के दृष्टिकोण से 2021 सामान्य फलदायक ही कहा जाएगा। कह सकते हैं इस साल 2021 वृषभ राशि के लिए वैवाहिक जीवन का सुख औसत ही रहेगा। परिवार में आप की स्थिति पूर्व के मुकाबले अच्छी रहेगी। साल 2021 में आप अनेक लंबी यात्राएं करेंगे और कुछ यात्राएं ईश्वर दर्शन के लिए भी होंगी अर्थात् तीर्थयात्राओं की संख्या अधिक होगी। इन यात्राओं से आपको जीवन की नई ऊर्जा प्राप्त होगी और आप खुद को आत्मविश्वास से लबरेज पाएंगे। कुछ लोगों की विदेश यात्रा की तमन्ना पूरी हो सकती है, लेकिन कुछ लोगों को इस साल अपनी करनी का फल भी भुगतना पड़ेगा अर्थात् आपने यदि कानून के विरुद्ध कोई काम किया है, तो उसके लिए आपको साल 2021 की शुरुआत में सरकार की ओर से कोई दंड भी मिल सकता है, इसलिए सावधानी बरतना बहुत जरूरी होगा। शिक्षा के क्षेत्र में आपका कोई शिक्षक या प्रोफेसर आपके लिए तारणहार साबित होगा और आपको उनकी कृपा दृष्टि के चलते कुछ अच्छे फल प्राप्त होंगे। यदि आपका जीवनसाथी कहीं नौकरी करता है, तो इस वर्ष-2021 में उन्हें विदेश जाने के अवसर मिलने की संभावना रहेगी।

वृषभ राशि के जातकों के लिए 2021 में प्रेम जीवन की शुरुआत अच्छी रहेगी और आपके प्रेम में सच्चाई बढ़ेगी। आप प्रेम में गंभीर होंगे। खास बात यह होगी कि आपका प्रिय भी आपको प्रसन्न रखने का प्रयास करेगा। आपके बीच की आपसी समझ मजबूत होगी, इससे प्रेम जीवन अच्छी तरीके से चलने लगेगा। आप साल की शुरुआत में अपने प्रिय को साथ लेकर कहीं घूमने फिरने या एकांत में समय बिताने के मौके ढूंढेंगे। मार्च से अप्रैल का महीना प्रेम जीवन के लिए काफी अनुकूल रहेगा, क्योंकि इस समय में आप अपने मन की सभी बातें अपने प्रिय से जाहिर करेंगे। आपको उनके मन की स्थिति का भी पता लग सकेगा। वृषभ राशि के लिए 2021 के अंतिम तीन महीने आपके प्रेम जीवन में संजीवनी के समान रहेंगे और यदि रिश्ते में कोई समस्या भी चली आ रही है, तो उससे भी मुक्ति मिलेगी। यदि आप शादीशुदा हैं, तो वृषभ राशि के जातकों के लिए साल 2021 की शुरुआत में रिश्ते में तनाव के बावजूद भी प्रेम बरकरार रहेगा और रोमांस के अवसर भी आएंगे, लेकिन आपको रिश्तों में विश्वसनीयता रखना होगी। किसी मतभेद से पहले आवश्यक होने पर अपने जीवन साथी से सीधी और स्पष्ट बात करें ताकि आपके बीच कोई गलतफहमी ना रहें और आपका रिश्ता मजबूती से आगे बढ़े। साल का मध्य भाग अपेक्षाकृत अनुकूल रहेगा और 2021 के आखिरी के महीने कुछ चुनौतीपूर्ण रह सकते हैं।

वृषभ राशि के लिए 2021 में धन और वित्त को लेकर दिन सामान्य से अच्छे रह सकते हैं। हालांकि शुरुआती कुछ महीने आपके लिए मध्यम फलदायक साबित होंगे और इस समय में आपको अपने धन का सदुपयोग करने पर विचार करना होगा, क्योंकि बेवजह धन हानि होने के योग बनेंगे। वृषभ राशि के जातक साल 2021 में अपना धन किसी को भी उधार ना दें, क्योंकि उसके वापस लौटने में संशय की स्थिति रहेगी और आपको काफी प्रयास करने पड़ेंगे। जनवरी से मार्च के बीच में आप काफी अधिक धन खर्च करेंगे। आपको अपने वित्त का नियंत्रण भली प्रकार करना लाभदायक रहेगा। आर्थिक लाभ के लिए अप्रैल, जून-जुलाई और अक्टूबर से नवंबर के महीने काफी लाभदायक साबित होंगे। इस समय में आपको अनेक माध्यमों से धन की प्राप्ति होगी। वृषभ राशि के लिए साल 2021 का का अंतिम महीना आय के हिसाब से थोड़ा कमजोर रहेगा। इस दौरान किसी विवाद के चलते आपका धन खर्च होने की संभावना रहेगी।



साल 2021 में वृषभ राशि के नौकरीपेशा जातकों के लिए साल की शुरुआत और अंत के कुछ महीने बहुत अच्छे रहने वाले हैं। उनकी नौकरी में मनोवांछित स्थानांतरण के योग बनेंगे, जिससे आप की छवि भी मजबूत होगी और आपके काम में तरक्की भी मिलेगी। यह समय आपके लिए उन्नति का समय होगा, इसलिए आप जितना इस समय का सदुपयोग करेंगे, आपके लिए अच्छा रहेगा। कह सकते हैं कि वृषभ राशि के लिए साल 2021 नौकरी के लिए अच्छा रहेगा। केवल साल के मध्य भाग में आपको थोड़ा सा ध्यान रखना होगा, क्योंकि आपके कुछ विरोधी सक्रिय होकर आप की छवि को बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं। दिसंबर के महीने में थोड़ा सावधान रहें, क्योंकि आपकी ही कोई गलती आपको परेशानी में डाल सकती है। यदि आप व्यापार करते हैं, तो 2021 की शुरुआत वृषभ राशि के व्यापारियों के लिए अच्छी रहेगी। विदेशी व्यापार से आपको ज्यादा फायदा होगा और आपके कुछ नए संपर्क भी बनेंगे, जिससे व्यापार में वृद्धि होगी। फरवरी से लेकर अप्रैल तक का समय थोड़ा सा कमजोर रहेगा। इस समय में कोई भी नया पूंजी निवेश व्यापार में ना करें और बेवजह अपने व्यावसायिक साझेदार से किसी बात को लेकर ना उलझें। जुलाई और अगस्त का महीना काफी अनुकूल रहेगा और साल के अंतिम महीनों में आपको व्यापार में तरक्की मिलेगी।

वृषभ राशि के लिए साल 2021 की शुरुआत शिक्षा के लिहाज से थोड़ी मध्यम फलदायक रहेगी, क्योंकि आपकी एकाग्रता में कमी होने से आप विषयों पर अच्छी पकड़ नहीं रख पाएंगे, जिस वजह से आपको शिक्षा में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत लोगों को अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी, तब जाकर उन्हें कहीं दाखिला मिल सकता है। जो पहले से ही शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उनके लिए समय उन्नतिदायक होगा और उनमें विषय की समझ गहरी होगी। वृषभ राशि के जातकों के ज्ञान की सराहना होगी और लोगों द्वारा आपसे आवश्यक कार्यों के लिए सलाह भी ली जाएगी। 2021 का मध्य भाग विदेशी शिक्षा के लिए अनुकूल रहेगा, लेकिन आंशिक सफलता के योग ही बन रहे हैं, इसलिए अपनी तैयारी पक्की रखें। अक्टूबर से नवंबर 21 का महीना शिक्षा के लिए काफी उन्नतिवाला साबित होगा और आपको शिक्षा में अच्छे नतीजे प्राप्त होंगे।

वृषभ राशि के लिए साल 2021 की शुरुआत स्वास्थ्य के लिए मध्यम फलदायक रहेगी। सेहत मजबूत तो रहेगी, लेकिन हल्के-फुल्के रोग परेशान कर सकते हैं। विषाक्त भोजन से बच कर रहें, इससे आपका पेट खराब हो सकता है। साल की शुरुआत के दो महीने थोड़े कमजोर हैं। इस दौरान आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो सकती है और आप बीमार पड़ सकते हैं, इसलिए आपको बचाव का पूरा ध्यान रखना चाहिए। वर्ष का मध्य भाग आपके लिए काफी अनुकूल रहेगा, क्योंकि इस समय में आपकी सेहत मजबूत रहेगी। वृषभ राशि के जातक 2021 में स्वास्थ्य की दृष्टि से स्वयं पर ध्यान भी देंगे, लेकिन लापरवाही भरा नजरिया होने से आप अब बेवजह की परेशानियों को मन में दबा कर रखेंगे और इसकी वजह से सेहत बिगड़ने की संभावना रहेगी। अचानक से रोग जन्म लेगा और अचानक से ही समाप्त हो जाएगा। आपको ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। स्वास्थ्य के लिहाज से साल के अंतिम महीने ज्यादा अनुकूल हैं।