![]() |
कुंभ राशिफल वार्षिक राशिफल 2021 |
कुंभ राशि के जातकों के लिए वर्ष 2021 आत्म विवेक का वर्ष रहेगा, चूँकि आप काफी गहरी सोच रखने वाले होते हैं और अपनी इसी सोच के कारण आप अपने निर्णय में काफी हद तक सफल साबित होते हैं लेकिन कभी-कभी आपको अपने निर्णय को बदलने की आवश्यकता भी पड़ जाती है। ऐसी स्थिति में आप अपने विवेक का सहारा लेना पड़ता है। यही आत्मविवेक 2021 में कुंभ राशि के जातकों के बहुत काम आएगा। इस साल आपको अपनी सेहत का भी ध्यान रखना होगा और इसके साथ यह भी ध्यान रखना होगा कि आपके धन खर्च करने की प्रवृत्ति इतनी अधिक ना बढ़ जाए कि वह आपकी आमदनी से भी अधिक हो जाएं और बाद में आपको पछताना पड़ें। पारिवारिक माहौल बहुत अच्छा रहेगा, लेकिन काम में व्यस्तता के चलते आप परिवार से कुछ दूर ही रहेंगे या पारिवारिक सुख से कुछ समय के लिए दूर हो सकते हैं, जिससे आपको उनकी याद भी सताएगी, लेकिन फिर भी काम को महत्व देने के कारण आप उनसे दूर रह सकते हैं। कुंभ राशि के जातकों को साल 2021 में अपने विरोधियों से थोड़ा सतर्क रहना होगा, क्योंकि वे आपके कमजोर समय का लाभ उठाकर आपकी राह में कांटे बोना चाहेंगे और यदि वे अपनी रणनीति में सफल रहें, तो आपको प्रोफेशन से लेकर निजी जीवन तक कुछ परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। नौकरी और व्यापार के लिहाज से यह साल सामान्य तौर पर शुभ रहेगा और आपको कुछ नई सीख देकर जाएगा। आपके अंदर सब कुछ गंवा कर भी किसी दूसरे की मदद करने की प्रवृत्ति जागेगी, जो धीरे-धीरे आपकी लोकप्रियता का कारण बनेगी और आपको जीवन में ऊंचा स्थान दिलाने में मददगार बनेगी। आप अपने परिवार के प्रति भी समस्त जिम्मेदारियों का निर्वाह करेंगे और आवश्यकता होने पर उन्हें आर्थिक तौर पर मदद भी करेंगे। हर परिस्थिति का सामना करने के लिए आप उन्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे, बल्कि खुद भी उसमें साझीदार बनेंगे। आप की यही स्थिति आपके परिवार में आपको महत्वपूर्ण स्थान दिलाएगी और परिवार के लोगों में आपकी स्थिति को मजबूत बनाएगी। यदि आपका कोई बड़ा भाई है, तो इस साल उनसे अच्छे संबंध रखें क्योंकि संबंध बिगड़ने से आपको ही नुकसान होता दिखाई दे रहा है। कार्यक्षेत्र में कभी-कभी ऐसी स्थिति आ सकती है कि आपको लगे कि आप जिस काम के योग्य हैं, आपको वही काम नहीं दिया गया है, लेकिन इस स्थिति को समझने का प्रयास करें। वास्तव में स्थिति ऐसी नहीं है, यह केवल आपका भ्रम मात्र है, इसलिए धैर्य का परिचय रखते हुए कोई भी गलत कदम ना उठाएं। कुंभ राशि के जातक साल 2021 में विदेश यात्रा पर जाने की इच्छा रखते हैं, तो यह साल बहुत अच्छी रहेगा और उन्हें उनके प्रयासों में जबरदस्त सफलता मिलने के योग बनेंगे। कुंभ राशि के जातकों के लिए प्रेम के दृष्टिकोण से देखें, तो 2021 की शुरुआत काफी खुशनुमा रहने वाली है, जब आपको अपने प्रिय से दिल की बात कहने में बिल्कुल भी संकोच नहीं होगा और उन्हें ऐसा लगेगा कि जैसे आप उनके ही मन की बात ही कह दी हो। ऐसे में आपका प्यार परवान चढ़ेगा और आप एक-दूसरे के नजदीक आएंगे। मार्च से अप्रैल का महीना प्रेम जीवन के लिए थोड़ा कमजोर रहेगा और इस दौरान व्यर्थ की बहस बाजी से दूर रहना ही हितकर होगा। इसके बाद आपको अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए अपने रिश्ते को मजबूत बनाने का प्रयास करना चाहिए। साल का उत्तरार्ध अपेक्षाकृत अनुकूल रहेगा। कुंभ राशि के वे जातक जो विवाहित हैं, उनके लिए साल की शुरुआत में आपके जीवनसाथी के माध्यम से आपको कोई बड़ा लाभ हाथ लग सकता है, जिससे आपकी खुशी बहुत बढ़ेगी। फरवरी का महीना जीवनसाथी और आपके रिश्ते के लिए थोड़ा सा खराब है और जुलाई से अगस्त का समय भी थोड़ा सा कमजोर हो सकता है। इस समय को छोड़ दें, तो बाकी समय आपका रिश्ता काफी मजबूत रहेगा। आर्थिक स्थिति की बात की जाए, तो कुंभ राशि के लिए 2021 की शुरुआत थोड़ी कमजोर कही जा सकती है। आपको इस साल में आर्थिकतौर पर मध्यम रूप से सफलता मिलेगी, क्योंकि आपके खर्चे अधिक रहेंगे। ये व्यय आपके स्वास्थ्य पर अधिक हो सकते हैं। खर्च आप के क्रियाकलापों को पूर्ण करने के लिए भी होंगे, लेकिन यह इतने अधिक हो सकते हैं कि आपकी आर्थिक स्थिति पर काफी गहरा प्रभाव डाल सकते हैं। आपकी इनकम भी अच्छी होगी, फिर भी ये खर्च अधिक होने के कारण आपकी परेशानी का कारण बन सकते हैं। परिवार में किसी के स्वास्थ्य पर भी आपको खर्च करना पड़ेगा। साल 2021 की शुरुआत में अपने जीवन साथी की इच्छाओं की पूर्ति के लिए भी धन की आवश्यकता पड़ेगी। ऐसी स्थिति में अपने वित्त का पर्याप्त संचालन करने के लिए थोड़ा ध्यान रखें। पूंजी निवेश से बचने का प्रयास करें, क्योंकि इस वर्ष आपको अधिक लाभ के योग दिखाई नहीं दे रहे हैं। कुंभ राशि के लिए 2021 में नौकरी के दृष्टिकोण से देखने पर पता चलता है कि साल की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी। आपके भाग्य की मजबूती के कारण नौकरी में स्थानांतरण अथवा पदोन्नति के या दोनों के योग बनेंगे, लेकिन ये दोनों ही चीजें आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेंगी। इनसे आपका पद भी बढ़ेगा और आपका वेतन भी। आप अपनी अच्छी कार्यकुशलता के कारण अच्छा प्रदर्शन कर पाने में कामयाब होंगे। इससे आपके बॉस अथवा वरिष्ठ अधिकारी को काफी प्रसन्नता होगी, जिससे आपकी छवि मजबूत होगी। कुंभ राशि के वे जातक जो व्यापार करते हैं, तो 2021 के पहले महीने से ही आपको लंबी यात्राओं के माध्यम से अच्छे ऑर्डर मिलने शुरू हो जाएंगे और आपका व्यापार आगे बढ़ेगा। आपसी संपर्कों का लाभ भी आपको इस साल मिलेगा, इसकी वजह से आपके बिजनेस की रफ्तार बढ़ेगी, लेकिन साल के बीच के चार महीने अर्थात् अप्रैल से जुलाई के महीने थोड़े कमजोर रहने वाले हैं, इसलिए इस दौरान थोड़ा सा ध्यान रखें। कुंभ राशि के विद्यार्थियों के लिए साल 2021 की शुरुआत काफी अच्छी रहेगी। आपकी शिक्षा में आपका मन लगेगा। कुछ नए विषयों को जानने में भी आपकी रुचि बढ़ेगी, जिसके लिए आप अपने शिक्षकों की शरण में जाएंगे और उनसे अच्छा ज्ञान प्राप्त करेंगे। इस वर्ष आपकी तीव्र बुद्धि आपके बहुत काम आएगी, जो कम समय में अधिक से अधिक पढ़ाई करने में आपकी मदद करेगी। यदि आप उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत हैं, तो 2021 की शुरुआत में आपको अधिक प्रयास करने होंगे, तब जाकर आपको सफलता मिल सकती है। खासतौर पर वे लोग जो इंजीनियरिंग या मेडिकल अथवा मैनेजमेंट की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें इस साल काफी अच्छे नतीजे हासिल होंगे। कुंभ राशि के वे जातक जो विदेश जाने का सपना देख रहे हैं, तो आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है, लेकिन आपकी पढ़ाई में वहां जाकर भी कुछ व्यवधान जरूर आएंगे। कुछ समय के लिए आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। कुंभ राशि के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से ध्यान में रखते हुए यह कहा जा सकता है कि 2021 की शुरुआत आपके लिए मध्यम फलदायक है, लेकिन इस साल आप को पूर्ण रूप से अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा, क्योंकि स्वास्थ्य समस्याएं अक्सर ही परेशान करती रहेंगी और आपको कुछ परेशानियां दे सकती हैं। आपको अपने शरीर का पूरा ध्यान रखना होगा और संतुलित दिनचर्या से स्वयं को एक निश्चित और रुटीन में ढालना होगा, तभी आप खुद को सुरक्षित और सेहतमंद बना पाएंगे। आपको पैरों में दर्द की शिकायत हो सकती है या किसी प्रकार से पैरों में चोट लगने के भी योग बन सकते हैं। इसके अलावा नींद ना आने की समस्या या मानसिक चिंता बढ़ने से भी परेशानियां महसूस होंगी। आपकी राशि पर साढ़ेसाती चल रही है, जो मानसिक तनाव को बढ़ाने का काम करेगी। ऐसे में बेहतर यही होगा कि स्वयं पर ध्यान दें विशेष तौर पर साल के मध्य भाग में सेहत का ज्यादा ध्यान रखें। शेष समय अपेक्षाकृत अच्छा रहेगा। |