गुणकारी है तिधारा सेंहुड

गुणकारी है तिधारा सेंहुड

तिधारा के फायदे एवं उपयोग
आयुर्वेदिक विशेषज्ञों के अनुसार पेट से जुड़े रोगों के अलावा यह कान दर्द और जोड़ों के दर्द के इलाज में भी फायदेमंद है. आइये जानते हैं कि अलग अलग बीमारियों में कैसे तिधारा सेहुंड का उपयोग करें.

कान के दर्द से आराम दिलाता है तिधारा
अगर आप कान के दर्द से परेशान हैं तो तिधारा के उपयोग से आप इस दर्द से राहत पा सकते हैं. इसके लिए तिधारा सेहुंड की शाखाओं से प्राप्त जूस को 1-2 बूंद कान में डालें. कुछ दिन ऐसा करने से कान दर्द कम होता है।

खांसी दूर करने का कारगर घरेलू इलाज है तिधारा
तिधारा के रस में अडूसा की पत्तियों को पीसकर 250 मिग्रा की गोलियां बना लें. रोजाना सुबह शाम 1-1 गोली चूसने से खांसी में आराम मिलता है।

दाद की समस्या दूर करता है तिधारा सेहुंड
अगर आप दाद की समस्या से परेशान हैं तो इससे जल्दी छुटकारा पाने के लिए तिधारा सेहुंड का उपयोग करें. इसके लिए तिधारा के तने के रस को दाद वाली जगह पर लगाएं. इससे कुछ ही दिनों में दाद ठीक होने लगता है.

तिधारा सेहुंड के उपयोगी भाग
आयुर्वेदिक विशेषज्ञों के अनुसार तिधारा सेहुंड के निम्न भाग बहुत उपयोगी हैं :

  • गूदा (लेटेक्स)
  • तने का रस