फ्लेक्स फ्यूल वाली गाड़ियों के घटेंगे दाम? Nitin Gadkari ने की GST दर घटाने की मांग
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को राज्य के वित्त मंत्रियों को ‘फ्लेक्स-फ्यूल’ वाली गाड़ियों पर GST की दर को घटाने की मांग की है। ‘फ्लेक्स फ्यूल’ वाली गाड़ियां एक से अधिक इंजन पर चलती है। ये गाड़ियां पेट्रोल के अलावा एथेनॉल या मेथनॉल मिश्रित पेट्रोल पर भी चलती है। इन पर GST की दर कम होने पर उसकी कीमत भी कम हो सकती है।
केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अब सीधे कुछ राज्यों के वित्त मंत्रियों से संपर्क साधा है कि वह जीएसटी परिषद की आगामी बैठक में फ्लेक्स ईंधन वाले वाहनों (एक से ज्यादा ईंधन से चलने वाले) पर जीएसटी की दर को घटा कर 12 फीसद लाने का प्रस्ताव पेश करें। यहां इंडिया बायो-इनर्जी व टेक एक्सपो सेमिनार में गडकरी ने स्वयं यह बात कही।