टॉपर बच्चों की इन आदतों को अपनाकर, आपका बच्चा भी बन सकता है

टॉपर बच्चों की इन आदतों को अपनाकर, आपका बच्चा भी बन सकता है

वो क्‍या आदतें हैं जो एक बच्‍चे को टॉपर बना सकती हैं? यहां आप इस सवाल का जवाब जानकर अपने बच्‍चे को भी टॉपर बनाने की ओर अग्रसर कर

सकते हैं।

your child can inculcate these habits of toppers
टॉपर बच्चों की इन आदतों को अपनाकर, आपका बच्चा भी बन सकता है क्लास का हीरो

योजना बनाना

योजना बनानाजो स्‍टूडेंट्स योजना नहीं बनाते हैं, उन्‍हें अपना लक्ष्‍य पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आप अपने टारगेट तक पहुंचना चाहते हैं, तो पहले वहां तक पहुंचने की योजना बनाएं। टॉपर बच्‍चों का पहला काम प्‍लानिंग करना ही होता है। आप भी अपने बच्‍चे को योजना बनाने के लिए प्रेरित करें।

नोट्स बनाना

नोट्स बनानापरीक्षा में सफल होने के लिए आपका सच्‍चा दोस्‍त आपके नोट्स हैं। यही परीक्षा में आपके काम आएंगे और आपको आगे पहुंचाने में मदद करेंगे। जो बच्‍चे सही समय पर नोट्स नहीं बनाते हैं, उन्‍हें आगे चलकर परेशानी होती है। टॉपर्स हमेशा जरूरी चीजों के नोट्स बनाकर रखते हैं।

डाउट क्‍लियर करना

डाउट क्‍लियर करनाकुछ बच्‍चों में आत्‍मविश्‍वास में कमी होती है जिसकी वजह से वो अपने मन के डाउट को क्‍लियर नहीं कर पाते हैं। टॉपर्स में कॉन्फिडेंस की कोई कमी नहीं होती है और उन्‍हें जो चीज समझ नहीं आती है, वो बिना किसी झिझक के पूछ लेते हैं। अपनी इस आदत की वजह से वो हमेशा दूसरों से आगे रहते हैं।

गलतियों से सीखना

गलतियों से सीखनासफलता की सीढिया वही चढ़ता है जिसे अपनी गलतियों से सीखना आता है। जब तक आप अपनी गलती को स्‍वीकार नहीं करेंगे, आप बार-बार उसे दोहराते रहेंगे। टॉप पर आने के लिए आपको अपनी गलती को पहचान कर उसे दोबारा न करने की कोशिश करनी चाहिए। इससे आप भी पढ़ाई में टॉपर बन सकते हैं।

मन से पढ़ाई करना

मन से पढ़ाई करना

आपने देखा होगा कि कुछ बच्‍चे घंटों तक पढ़ाई करने के बाद भी अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं जबकि कुछ बच्‍चे थोड़ी देर पढ़ने के बाद ही सब कुछ याद कर लेते हैं। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि अगर आप कम समय के लिए ही सही पूरे फोकस के साथ पढ़ाई करेंगे, तो आप सब कुछ याद रख पाएंगे। टॉप पर आने के लिए आपको पूरे फोकस के साथ पढ़ाई करने की कोशिश करनी चाहिए।