Vodafone-Idea को मिला बिड़ला का साथ, नेटवर्क बनेगा मजबूत, क्या होगा Jio-Airtel का अगला कदम?

Vodafone-Idea को मिला बिड़ला का साथ, नेटवर्क बनेगा मजबूत, क्या होगा Jio-Airtel का अगला कदम?

Vodafone-Idea के मामले में पॉजिटिव न्यूज़ निकलकर सामने आ रही है। कुमार मंगलम बिड़ला ने कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है। ऐसे में कहा जा सकता है कि वोडाफोन-आइडिया की तरफ से खोया यूजर बेस दोबारा पाने का सुनहरा मौका निकलकर सामने आया है। 

vodafone idea investment news kumar mangalam birla internet speed boost cheap recharge
Vodafone-Idea को मिला बिड़ला का साथ, नेटवर्क बनेगा मजबूत, क्या होगा Jio-Airtel का अगला कदम?
Jio, Airtel, Vodafone-Idea के अलावा BSNL अपने नेटवर्क में सुधार के लिए नए कदम उठा रही है। मुकेश अंबानी की तरफ से जियो के लिए नए कदम उठाए जा रहे हैं। हाल ही में जियो ने फ्रांस की एक कंपनी के साथ हाथ मिलाया है और नेटवर्क मजबूत करने पर काम किया जा रहा है। BSNL की तरफ से भी ऐसा ही किया जा रहा है। 5G नेटवर्क पर लगातार काम किया जा रहा है। लेकिन इस बीच बीएसएनएल 4जी नेटवर्क के लिए TATA के साथ काम कर रहा है।

आज सबसे बड़ी खबर वोडाफोन-आइडिया के खेमे से आ रही है। बिड़ला की तरफ से वोडाफोन के नेटवर्क को मजबूत करने के लिए नया कदम उठाया गया है। इसमें बिड़ला ने वोडाफोन में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया है। ये काफी पॉजिटिव साउंड करता है। साथ ही इसके बहुत सारे पहलू भी हैं। क्योंकि इसके बाद टेलीकॉम मार्केट में काफी उथल-पुथल देखने को मिल सकता है। कुछ ऐसे ही पहलूओं पर हम आपके साथ चर्चा करने जा रहे हैं-

Vodafone-Idea में बिड़ला की एंट्री-

Vodafone-Idea में बिड़ला की एंट्री-

आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आईडिया (वीआई) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का फैसला किया है। उन्होंने ऐसा कर भी दिया है। लेकिन इसके बाद ही टेलीकॉम मार्केट में काफी उथल-पुथल का दौर आ सकता है। क्योंकि वोडाफोन में हिस्सेदारी बढ़ाने का सीधा मतलब है कि नेटवर्क मजबूत करने पर अब काम किया जाएगा। साथ ही वोडाफोन-आइडिया का यूजर बेस भी गिरता जा रहा था।

6 सितंबर को हुआ सौदा-

6 सितंबर को हुआ सौदा-

बिड़ला की तरफ से वीआई में 1.86 करोड़ अतिरिक्त शेयरों की खरीदारी की है। कुमार मंगलम बिड़ला के अलावा उनकी निवेश कंपनी ने भी 30 लाख शेयरों का अधिग्रहण किया है। अभी वोडाफोन की बात करें तो कंपनी की तरफ से नेटवर्क मजबूत करने पर काम किया जा रहा है। रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद यूजर्स खिसक गए थे और BSNL के खेमे में जाकर जुड़ गए थे। लेकिन इसके बाद भी कुछ जगहों पर वोडाफोन का नेटवर्क काफी मजबूत है।

Jio ने मिलाया था हाथ-

Jio ने मिलाया था हाथ-

Jio की बात करें तो कंपनी की तरफ से OTT मार्केट में एंट्री करने पर काम किया जा रहा है। यही वजह है कि जियो ने साइबर सिक्योरिटी और डेटा सिक्योरिटी के लिए फ्रांस की कंपनी से हाथ मिलाया था। इसमें कहा गया था कि वह अपने राइट्स और वीडियो कंटेंट को लेकर काफी गंभीर हैं और यही वजह है कि इनकी सिक्योरिटी के लिए ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं। इसके साथ ही जियो की तरफ से सस्ते रिचार्ज लाने पर भी विचार किया जा रहा है।

Airtel का प्लान-

Airtel का प्लान-

Airtel के प्लान की बात करें तो हर बार की तरह इस बार भी कंपनी अपने इंटरनेट की स्पीड को बेहतर बनाने पर काम कर रही है। एयरटेल की तरफ से भी ऐसा ही किया जा रहा है। Under See इंटरनेट पर एयरटेल की तरफ से काम चल रहा है और इसके लिए मुंबई में डेटा सेंटर भी बनाया जाएगा। यानी स्पीड को लेकर आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अभी टेलीकॉम मार्केट में जियो और एयरटेल के बीच ही सीधी टक्कर देखने को मिलती है।

BSNL का प्लान-

BSNL का प्लान-

बात अगर BSNL की करें तो 5G नेटवर्क का ट्रायल करीब पूरा हो चुका है। जबकि 4G का जाल भी कंपनी की तरफ से तेजी से बिछाया जा रहा है। इसके लिए BSNL की तरफ से TCS से हाथ मिलाया गया है। टाटा की तरफ से इसको लेकर काम भी किया जा रहा है। डेटा सेंटर भी स्थापित कर लिया गया है। बहुत सारी ऐसी जगहें थीं जहां पर BSNL का 4G नेटवर्क उपलब्ध नहीं था। लेकिन अब टाटा के साथ आने के बाद ऐसा करना काफी आसान हो गया है। साथ ही BSNL की तरफ से नेटवर्क मजबूत करने पर भी विचार किया जा रहा है।