Flipkart ऐप से होगी यूपीआई पेमेंट, Fastag रिचार्ज समेत मिलेंगे ये नए फीचर
UPI Payment करते हैं तो थोड़ी राहत मिलने वाली है। क्योंकि फ्लिपकार्ट की तरफ से नई ऐप लाई गई है और आप इसकी मदद से कहीं पर भी पेमेंट कर सकते हैं। इससे आपको कोई परेशानी भी नहीं होगी।
बिल डेस्क की बात करें तो ये भारत की लीडिंग पेमेंट सॉल्यूशन कंपनी है जो भारत बिल पेमेंट सिस्टम के साथ मिलकर नई सर्विस ला रही है। इसे नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा स्थापित किया गया है। अभी नए यूजर्स के लिए स्कीम भी लाई गई है और यूजर्स इसका इस्तेमाल करके 10 प्रतिशत तक की छूट हासिल कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें फ्लिपकार्ट यूपीआई का इस्तेमाल करना होगा। इन नई कैटेगरी के आने के बाद यूजर्स बिल और रिचार्ज की सुविधा का आनंद उठा सकते हैं।
2024 के वित्त वर्ष में भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) ने 1.3 बिलियन ट्रांजैक्शन की थी। ये ट्रांजैक्शन भारत में की गई थी। इस आंकड़े का साल 2026 में 3 बिलियन होने की उम्मीद की जा रही है। 21 हजार से ज्यादा एक्टिव बिल और 20 से ज्यादा बिल कैटेगरी की मदद से इसे हासिल किया जाएगा। अब 70 प्रतिशत तक बिल पेमेंट इलेक्ट्रॉनिकली की जाती है। नई कैटेगरी के आने के बाद इसे हासिल करना आसान होने वाला है। यही वजह है कि फ्लिपकार्ट की तरफ से नई कैटेगरी की शुरुआत की जा रही है।