BSNL 5G का इंतजार खत्म! केंद्रीय मंत्री ने खुद दी हरी झंडी, TATA लगाएगा 1 लाख टॉवर
BSNL की तरफ से नए टॉवर लगाने का काम किया जा रहा है। टाटा की मदद से इसे पूरा किया जा रहा है। अब नए टॉवर लगाने को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। खास बात है कि ये पूरी तरह भारतीय नेटवर्क होने वाला है।
BSNL को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान आया था। इसमें कहा गया था कि बहुत जल्द 4G नेटवर्क की शुरुआत होने वाली है। कंपनी ने इसके लिए Tata Consultancy Services (TCS) से हाथ भी मिलाया है और टाटा की तरफ से नया डेटा सेंटर भी स्थापित किया जा रहा है। ये कैसे काम करेगे और इसमें क्या क्या खासियत होने वाली है। सभी चीजों के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं, तो चलिये शुरू करते हैं-
BSNL लगा रहा 1 लाख 4G टॉवर-
BSNL की तरफ से अगले साल मध्य तक 1 लाख 4G टॉवर लगाए जाएंगे। इस साल BSNL की तरफ से टॉवर लगाने का काम तेज किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ से पहले ही इसको लेकर कहा जा चुका है। उन्होंने बताया था कि करीब 1 लाख टॉवर लगाने का काम किया जाएगा। इसको लेकर टारगेट भी सेट कर दिया गया है। यही वजह है कि कंपनी की तरफ से इस टारगेट को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में हर किसी को BSNL का फास्ट इंटरनेट मिलने वाला है।
क्या है BSNL का प्लान-
BSNL की तरफ से अभी तक 25 हजार 4G टॉवर लगा दिए गए हैं। BSNL ने कहा था कि दिवाली 2024 तक 75 हजार साइट्स को पूरा कर दिया जाएगा। जबकि ऐसा अभी होता तो नहीं दिख रहा है। भारत की तरफ से अपना 4जी नेटवर्क स्थापित करने पर काम किया जा रहा है। ऐसे किसी भी भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर की तरफ से नहीं किया गया है। यानी ये पूरी तरह भारतीय नेटवर्क होने वाला है। BSNL ऐसा करने वाली पहली कंपनी बन गई है। जियो की तरफ से अपना 5जी ट्रैक बनाया गया है, जबकि 4G को सैमसंग की मदद से पूरा किया गया था।
MTNL कनेक्शन-
BSNL की तरफ से 5G का ट्रायल भी पूरा कर लिया गया है। कुछ जगहों पर अपनी भी टेस्टिंग चल रही है। DoT की तरफ से एक तस्वीर शेयर की गई थी, जिसमें बताया गया था कि MTNL की तरफ से 5G नेटवर्क डिलीवर किया जा रहा है। MTNL फिलहाल दिल्ली और मुंबई में ही ऑपरेट हो रहा है। BSNL और MTNL के बीच एग्रीमेंट हुआ था और इसमें कहा गया था कि ये नेटवर्क BSNL की तरफ से ऑपरेट किया जाएगा। यानी इस पर भी एक प्रकार से BSNL का ही राज होने वाला है।
TATA-BSNL की डील-
BSNL 4G की बात करें तो इसमें टाटा की तरफ से अहम रोल प्ले किया जा रहा है। टाटा की तरफ से बीएसएनएल के लिए 4जी का जाल बिछाया जा रहा है। BSNL की तरफ से 4G और 5G के अलावा 6G पेटेंट पर भी काम किया जा रहा है। BSNL की बात करें तो कंपनी का यूजर बेस काफी कम हो गया है। यही वजह है कि कंपनी इसे दोबारा पाना चाहती है। 2025 मध्य तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। कंपनी की तरफ से इसे पूरा करने में थोड़ी देरी भी हो सकती है। इस पर लगातार काम भी किया जा रहा है।
BSNL 5G से हो चुकी है वीडियो कॉल-
अभी तक BSNL नेटवर्क में काफी बदलाव हुए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद वीडियो कॉल कर सुनिश्चित किया था कि नेटवर्क ठीक काम कर रहा है। अभी इस पर काम भी किया जा रहा है। लेकिन अभी तक जो रिपोर्ट्स सामने आई है, उससे पता चलता है कि अगले साल तक 5जी नेटवर्क रोल आउट कर दिया जाएगा। ऐसे में कहा जा सकता है कि बहुत जल्द यूजर्स को कम कीमत में अच्छा फास्ट नेटवर्क मिलने वाला है जो उनकी काफी मदद करने वाला है। आप भी इसे अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हो।