India Post के नाम पर बैंक अकाउंट खाली कर रहे स्कैमर्स, सरकार ने दी सावधान रहने की सलाह
India Post के नाम से यूजर्स को एक मैसेज भेजा जा रहा है। इसमें स्कैमर्स बताते हैं कि उनके पास एक पार्सल आया है और एड्रेस गलत होने की वजह से ऑफिस में पड़ा है। साथ ही यूजर्स से एड्रेस अपडेट करने के लिए भी कहा जाता है।
लोगों के साथ हो रही धोखाधड़ी
स्कैमर्स की तरफ से धोखाधड़ी के नए तरीके अपना रहे हैं। एक बार फिर स्कैमर्स की तरफ से लोगों को चूना लगाने का नया तरीका अपनाया गया है। इसमें स्कैमर्स SMS भेजकर लोगों को चूना लगा रहे हैं। इसमें यूजर्स से एड्रेस अपडेट करवाने के लिए बोला जाता है। इसके बाद स्कैमर्स की तरफ से यूजर्स का सभी डेटा निकाल लिया जाता है और वह इससे परेशान हो जाते हैं। PIB की तरफ से भी यूजर्स को ऐसे मैसेज से सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
सरकार ने किया अलर्ट-
PIB ने कुछ समय पहले X पर पोस्ट किया था। इसमें कहा गया था कि ऐसा कोई भी मैसेज सरकार की तरफ से यूजर्स को नहीं भेजा जा रहा है, जिसमें उनसे एड्रेस अपडेट करने के लिए कहा जाता है। अगर ऐसा मैसेज किसी को मिलता है तो वह पूरी तरह स्कैम की लिस्ट में आएगा।
क्या SMS भेजा जा रहा ?
स्कैमर्स की तरफ से SMS भेजा जा रहा है और इसमें दावा किया जाता है उनकी पोस्ट आ गई है। इसमें एड्रेस गलत होने का दावा किया जाता है। इसके बाद यूजर्स से एड्रेस अपडेट करने के लिए कहा जाता है।
लिंक से हो रहा स्कैम-
दरअसल इसके साथ ही एक लिंक भी शेयर किया जाता है और जब आप उस पर जाएंगे तो बहुत सारी निजी जानकारी भी मांग ली जाती है। इसका इस्तेमाल यूजर्स को चूना लगाने के लिए किया जाता है और बहुत सारी निजी जानकारी हासिल कर ली जाती है।