धर्मशाला में 3 दिन घूमने का कर रहे हैं प्लान, तो इन जगहों को करें एक्सप्लोर
अगर आप गर्मियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको धर्मशाला की इन हसीन वादियों में ज़रूर पहुंचना चाहिए।
गर्मी के मौसम में हिल स्टेशन घूमने का एक अलग ही मज़ा होता है। गर्मी के मौसम में ठंडी जगहों पर न सिर्फ घूमने में मज़ा आता है बल्कि हसीन वादियों को देखकर मन को शांति भी मिलती है। गर्मी के मौसम में घूमने के लिए हर पर्यटक की टूरिस्ट प्लेसेस की लिस्ट में हिमाचल प्रदेश की कुछ बेहतरीन जगहों का नाम ज़रूर शामिल रहता है।
ऐसे में अगर आप भी गर्मियों के मौसम में धर्मशाला की हसीन वादियों में 3 दिन घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि इस लेख में हम आपको धर्मशाला की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप 3 दिन में अच्छे से एक्सप्लोर कर सकते हैं और भरपूर एन्जॉय कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
पहले दिन इन जगहों को करें एक्सप्लोर
धर्मशाला अपनी सुंदरता, पहाड़, झरना और साफ नदी के कारण पूरे विश्व भर में फेमस है। यहां सिर्फ भारत के लोग ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। पहले दिन आप धर्मशाला में डल झील (नाडी झील) घूमने का प्लान बना सकते हैं। क्रिस्टल से भी क्लीन इस झील का पानी सैलानियों को आकर्षित करता है। यहां घूमने के बाद आप बंजी जंपिंग, राफ्टिंग जैसी कई एडवेंचर स्पोर्ट्स भी कर सकते हैं।
इसके अलावा धर्मशाला के त्रियुंड ट्रैक के लिए निकल सकते हैं। यहां आपको कई लोग ट्रेकिंग करते हुए दिखाई दे देंगे। ट्रेकिंग का लुत्फ़ उठाने के बाद आप शांति के लिए पवित्र ज्वालामुखी देवी मंदिर घूमने के लिए जा सकते हैं। कहा जाता है कि पांडव भी यहां कुछ समय के लिए विश्राम किए थें।
दूसरे दिन इन जगहों को करें एक्सप्लोर
धर्मशाला में आप दूसरे दिन यहां मौजूद क्रिकेट मैदान को देखने के लिए जा सकते हैं जो हसीन वादियों के बीच में मौजूद है। समुद्र तल से लगभग 1 हज़ार मीटर से भी अधिक की ऊंचाई पर मौजूद दुनिया के सबसे ऊंचे खेल मैदानों में से एक है। क्रिकेट मैदान घूमने के बाद आप युद्ध स्मारक भी घूमने के लिए जा सकते हैं। देवदार के जंगलों में स्थित है यह जगह सैलानियों के बीच खूब लोकप्रिय है।
युद्ध स्मारक घूमने के बाद आप नामग्याल मठ और दलाई लामा मंदिर परिसर भी घूमने के लिए जा सकते हैं। बौद्ध स्थल के रूप में प्रसिद्ध ये दोनों शांति और प्रार्थना स्थल के रूप में प्रसिद्ध हैं। आपको बता दें कि यहां का शांतिपूर्ण वातावरण दुनिया भर के पर्यटकों को बेहद आकर्षित करता है।
तीसरे दिन इन जगहों को करें एक्स्प्लोर
क्रिकेट मैदान, नामग्याल मठ और दलाई लामा मंदिर परिसर घूमने के बाद आप प्रसिद्ध भागसुनाग झरना घूमने का रुख कर सकते हैं। हरियाली और प्रकृति के बीच मौजूद ये झरना सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय है। अगर आपको धर्मशाला का इतिहास जानना है तो फिर आपको कांगड़ा कला संग्रहालय और मसरूर रॉक कट मंदिर भी घूमने के लिए ज़रूर पहुंचना चाहिए।
कैसे पहुंचे धर्मशाला?
धर्मशाला पहुंचना बेहद ही आसान है। दिल्ली, चंडीगढ़, आदि जगहों से आप बस के द्वारा धर्मशाला पहुंच सकते हैं। दिल्ली से धर्मशाला की दूरी लगभग 470 किलोमीटर है। इसके अलावा आप हवाई यात्रा के द्वारा भी धर्मशाला घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। अपनी कार से भी घूमने के लिए कई लोग धर्मशाला पहुंचते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।