खूब खिलेगा चेहरे का रंग, स्किन केयर रूटीन में ऐसे शामिल करें कद्दू
क्या आप जानते हैं कि आप अपने स्किन केयर रूटीन में कद्दू को शामिल कर अपने चेहरे के खोए हुए निखार को नेचुरल तरीके से वापस ला सकते हैं? आइए स्किन के लिए कद्दू को यूज करने के तरीके के बारे में जानते हैं।
कद्दू न केवल आपकी सेहत के लिए बल्कि आपकी स्किन के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। गर्मियों में अक्सर लोगों को स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कद्दू में पाए जाने वाले तत्व आपकी स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम्स को दूर करने में मददगार साबित हो सकते हैं।
बना सकते हैं फेस पैक
कद्दू से बना नेचुरल फेस पैक आपकी स्किन के लिए वरदान साबित होगा। कद्दू का फेस पैक बनाने के लिए आपको एक बड़ी स्पून दही में एक स्पून शहद, हाफ स्पून हल्दी पाउडर और दो कप पिसे हुए कद्दू को अच्छी तरह से मिक्स कर लेना है। अब आप इस फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर 20-25 मिनट के लिए लगाकर फेस वॉश कर लें।
यूज कर सकते हैं स्क्रब
कद्दू का स्क्रब बनाने के लिए कद्दू के पेस्ट में एक बड़ी स्पून नींबू का रस, एक-एक बड़ा स्पून दही और शहद मिक्स कर 5 मिनट मसाज करें। महज 10 मिनट के बाद फेस वॉश कर आप ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। कद्दू में विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट्स की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है जो आपकी स्किन हेल्थ को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकती है।
बनाएं मॉइश्चराइजर/टोनर
कद्दू का मॉइश्चराइजर बनाने के लिए आप कद्दू के पेस्ट में एक बड़ी स्पून एलोवेरा जेल और कोकोनट ऑइल को मिक्स कर सोने से पहले अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा कद्दू का टोनर बनाने के लिए आप कद्दू का रस निकालकर एक बड़ा स्पून गुलाब जल मिक्स कर फेस पर लगा सकते हैं। इन तरीकों से कद्दू को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करें और दमकती हुई त्वचा पाएं। दादी नानी का ये नुस्खा केमिकल ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करने से कई गुना बेहतर साबित हो सकता है।