![]() |
धनु राशिफल मासिक राशिफल अप्रैल 2021 |
इस राशि के जातकों को इस माह सतर्कता से रहना है। आपके गुप्त शत्रु बड़े सक्रिय हो रहे हैं। यदि पूर्व में कोई वाद-विवाद हुआ है तो उसे लेकर नया विवाद खड़ा हो सकता है। आपके अपने भी आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। कार्यस्थल पर आपके पीठ पीछे कोई साजिश हो सकती है। संपत्ति को लेकर भाई-बंधुओं से विवाद की संभावना है। नौकरीपेशा लोगों को सलाह दी जाती है कि इस माह अपने काम में सावधानी रखें। ऐसा कोई काम न करें जिससे दूसरों को आपके खिलाफ कुछ कहने का मौका मिले। भ्रष्टाचार या गलत कार्य में लिप्त हैं तो तुरंत बंद कर दें वरना जेल की हवा खानी पड़ सकती है। आरोप-प्रत्यारोप लगने की आशंका है। यह स्थिति माह के दूसरे पखवाड़े में ज्यादा गंभीर हो सकती है। जो लोग संयमित होकर ईमानदारी से अपना कार्य करेंगे उन्हें तरक्की के अवसर भी मिलेंगे और काम की सराहना भी मिलेगी। बिजनेस की बात करें तो अवसर काफी मिलेंगे, अपने काम को आगे बढ़ाने के और उसमें काफी हद तक सफल भी होंगे। आर्थिक स्थिति थोड़ी डगमग रहेगी लेकिन माह के उत्तरार्द्ध में संभल जाएंगे। अचानक आए खर्च की भरपाई करने में आपकी बचत काफी काम आएगी। आगे के लिए भी यदि सही तरीके से बजट बनाकर चलेंगे तो दिक्कत नहीं आएगी। स्वास्थ्य का ध्यान इस माह विशेषतौर पर रखना होगा। छठे भाग में राहु-मंगल की युति अनेक रोग पैदा कर सकती है। कोशिश करें कियोग, अध्यात्म को जीवन में अपनाएं इससे काफी हद तक रोग को नियंत्रित रखने में मदद मिलेगी। इस माह आपके प्रेम संबंधों में तनावपूर्ण स्थितियां बनती नजर आ रही है। प्रेमी-प्रेमिका से विवाद होने की आशंका है। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। स्वजनों से अच्छा तालमेल बना रहेगा और आप अपने अच्छे रिश्तों का लाभ उठाएंगे। अविवाहितों के विवाह की बात इस माह बन सकती है। |