हिन्दी पंचांग कैलेंडर
राशिफल
दैनिक
मासिक
वार्षिक
मिथुन राशिफल
मासिक राशिफल अप्रैल 2021

मिथुन राशि के जातकों के लिए अप्रैल 2021 चुनौतियों भरा रहेगा। अष्टम भाव में शनि-बृहस्पति की युति प्रारंभिक पांच दिनों में संकट पैदा करेगी किंतु 6 अप्रैल के बाद से समय कुछ राहत देने वाला रहेगा। छठे भाव का केतु स्वास्थ्य संबंधी समस्या पैदा कर सकता है साथ ही शत्रुओं से भी परेशानी आ सकती है। करियर की बात करें तो आपके भीतर की सकारात्मकता और समस्याओं को हैंडल करने की क्षमता बड़ी दिक्कतों से बचा सकती है। जिन लोगों को नौकरी में समस्या चल रही है वह दूर होने वाली है। यंग प्रोफेशनल्स को बड़े जॉब ऑफर हो सकते हैं। 14 अप्रैल के बाद से उच्चाधिकारियों से संबंध सुधरेंगे जिसका फल आपको पदोन्नति के रूप में देखने को मिल सकता है। स्थानांतरण और कार्य के दायित्वों में परिवर्तन इस दौरान हो सकता है। कारोबारियों के लिए माह की शुरुआत थोड़ी परेशानी भरी रह सकती है लेकिन बाद में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। बिजनेस में तरक्की के योग बनेंगे। कार्य के सिलसिले में यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं। आर्थिक स्थिति की बात करें तो खर्च में बढ़ोतरी होने की स्थिति बनेगी लेकिन धन संचय की आपकी प्रवृत्ति ज्यादा परेशानी आने नहीं देगी। अष्टम भाव में शनि-बृहस्पति और द्वादश में राहु-मंगल की युति आर्थिक बोझ बढ़ने के संकेत दे रही है। 16 अप्रैल के बाद निवेश करने का बेहतर समय रहेगा। यदि अपने संचय कोष से भूमि, भवन में निवेश करना चाहते हैं तो अवश्य करें। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। किसी भी रोग को हल्के में न लें। वाहन मशीनरी का प्रयोग करते समय सावधानी रखें। अत्यधिक खानपान स्वास्थ्य बिगाड़ सकता है। पारिवारिक दृष्टि से माह ठीक है। परिवार के साथ सुखद समय व्यतीय होगा। परिवार के बड़े-बुजुर्गो का पूरा सहयोग प्राप्त रहेगा।