वास्तु के अनुसार कलर स्कीम सिलेक्शन, जाने अलग अलग रंग का महत्व
- आसमानी रंग का इस्तेमाल मकान के उत्तर दिशा में करना चाहिए
- लाल रंग का इस्तेमाल घर के दक्षिणी या दक्षिण-पूर्वी हिस्से में करें
- अगर इस हिस्से में अगर बेडरूम हो तो वहां लाइट पिंक रंग लगाएं
- हरे रंग का प्रयोग घर के उत्तर में करना चाहिए. इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा
- पीले रंग का इस्तेमाल घर के पूर्वोत्तर में स्थित किसी भी कमरे में किया जा सकता है
- अगर इस दिशा में स्टडी रूम, लाइब्रेरी या बच्चों का कमरा हो तो डार्क पीले की जगह हल्के पीले रंग का इस्तेमाल करें
- छोटे बच्चों, लड़कियों और नवविवाहित जोड़ों के कमरे में हल्के बैंगनी रंग का इस्तेमाल करें
ध्यान रखें-
- दक्षिण पूर्व में कभी हल्के या गहरे ब्लू रंग का इस्तेमाल न करें
- पूर्वोत्तर या उत्तर दिशा में कभी लाल या ऑरेंज रंगों का इस्तेमाल न करें
- एक ही बेडरूम की चारों दीवारों पर अलग-अलग कलर न करें. इससे रिश्तो में तनाव आता है
- मकान के बाहरी दीवारों पर ग्रे, ब्राउन या काले रंग का इस्तेमाल कभी न करें