5000 रुपए से भी कम बजट में इन गर्मियों में ऐसे करें झीलों से घिरी नैनीताल

5000 रुपए से भी कम बजट में इन गर्मियों में ऐसे करें झीलों से घिरी नैनीताल

नैनीताल ट्रिप पर जाना है? लेकिन कम बजट में, तो चलिए इस लेख में बताई गई प्लानिंग को अच्छे से पढ़ लें। ये प्लानिंग आपको 5000 के बजट में ही

करवा देगी नैनीताल की सैर।

plan your nainital trip in a low budget of 5000 rupees
5000 रुपए से भी कम बजट में इन गर्मियों में ऐसे करें झीलों से घिरी नैनीताल की प्लानिंग
हर किसी को घूमना बहुत पसंद होता है, लेकिन घूमना मतलब, बजट की अलग से टेंशन होना। अगर आप सस्ते में कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हमको बताने वाले हैं, एक ऐसी बजट फ्रेंडली जगह के बारे में जो दिल्ली के एकदम पास है। हम बात कर रहे हैं, नैनीताल जैसी बेस्ट जगह के बारे में, जहां आप और आपका पार्टनर एक रोमांटिक वीकेंड प्लान कर सकते हैं। वैसे ये जगह दोस्तों और परिवार वालों के साथ घूमने के लिए भी एकदम परफेक्ट है। चलिए इस लेख में हम आपको बताते हैं, इस ट्रिप को आप 5000 रुपए में कैसे प्लान कर सकते हैं।

नैनीताल के बारे में -

नैनीताल के बारे में -

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें, नैनताल को श्री स्कन्द पुराण के मानस खंड में ‘तीन संतों की झील’ या ‘त्रि-ऋषि-सरोवर’ के रूप में उल्लेखित किया गया है। तीन संतों के नाम अत्री, पुलस्त्य और पुलाह थे, वे अपनी प्यास बुझाने के लिए नैनीताल में ठहरे थे, लेकिन वहां उन्हें कहीं भी पानी नहीं मिला। प्यास मिटाने के लिए उन्होंने एक गड्ढा खोदा और मानसरोवर से लाए गए जल को इस गड्ढे में डाल दिया। तब से ये नैनताल झील अस्तित्व में आई। एक और कथा के अनुसार ऐसा भी कहा जाता है कि देवी सती की बाईं आंख इस जगह पर गिर गई थी, जिसकी वजह से इस आंख के आकार की झील का निर्माण हुआ।

नैनीताल ट्रिप

नैनीताल ट्रिप

नैनीताल ट्रिप पर जाने से पहले अपने खर्चे का बजट तैयार कर लें। ये बजट खासकर 2 दिन के ट्रिप के लिए होना चाहिए। अगर आप दिल्ली से हैं या नैनीताल के आसपास के क्षेत्र में रहते हैं, तो आपके लिए खुशी बात तो ये है कि आपका 5 हजार के बजट में ही आना-जाना भी हो जाएगा। लेकिन अगर कहीं दूर से नैनीताल जा रहे हैं, तो 5 हजार से ऊपर का खर्चा बैठ सकता है।

होटल का खर्च

होटल का खर्च

अगर आप सिर्फ वीकेंड ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं, तो होटल में आपको सिर्फ एक ही रात रुकना पड़ेगा। लेकिन खर्चा आपके होटल के किराए पर भी निर्भर करता है। आप 1000 रुपए से भी कम किराए वाला होटल के कमरे में भी एक रात के लिए रुक सकते हैं। लेकिन अगर आप थोड़ा अच्छा होटल चाहते हैं, तो 1500 से 2500 रुपए तक का खर्चा आपको करना पड़ सकता है। कम खर्चे के लिए आप ओयो या मेकमायट्रिप जैसी सर्विसेज की मदद लें सकते हैं।

नैनीताल देखने का खर्च

नैनीताल देखने का खर्च

नैनीताल की देखने लायक जगहों पर आपका 1000 रुपए तक का खर्च आ सकता है। वैसे खर्च आपकी बार्गेनिंग स्किल्स पर भी निर्भर करता है। आपको नैनीताल में ऐसी कई टैक्सी मिल जाएंगी जो घुमाने के लिए 2000-2500 रुपए की मांग कर सकती हैं। लेकिन बस इतना ध्यान रखें कि आपको हर किसी के साथ में बार्गेनिंग जरूर करनी है, तभी आप अपने बजट पर चल पाएंगे। आप नैनीताल में बोटिंग का मजा ले सकते हैं, जिसमें 200-500 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से पैसे लिए जाते हैं।

शॉपिंग

शॉपिंग

शॉपिंग के लिए आपके पास 1000 या 500 रुपए का बजट बचा होगा। घबराने की जरूरत नहीं है इतना बजट भी शॉपिंग के लिए काफी है। नैनीताल में मॉल रोड की दुकानों पर चीजें काफी महंगी बेची जाती हैं। ऐसे में आप नैना देवी मंदिर के आसपास भी कई दुकाने हैं। यहां से आप बार्गेनिंग करके शॉपिंग कर सकते हैं। यहां से आप बहुत सारे गिफ्ट्स खरीद सकते हैं। इस तरह आप 5 हजार के बजट में नैनीताल घूम सकते हैं। अगर आप सस्ता होटल या सस्ती डिश चुनते हैं, तो आपके 5 हजार के बजट में से भी पैसे बच सकते हैं।