कोडइकनाल जाने का बेस्ट टाइम
पालनी रेंज की पहाड़ियों में बसा कोडइकनाल हनीमून कपल्स का फेवरिट डेस्टिनेशन है। इसे हिल स्टेशनों की राजकुमारी कहा जाता है। आइए जानते हैं कि यहां जाने के लिए कौन-सा बेस्ट टाइम है।
जैसे कि कोडइकनाल। पालनी रेंज की पहाड़ियों में बसा कोडइकनाल हनीमून कपल्स का फेवरिट डेस्टिनेशन है। सी लेवल से 2133 मीटर की ऊंचाई पर स्थित कोडाई का मौसम हमेशा ही सुहावना रहता है। इसे हिल स्टेशनों की राजकुमारी कहा जाता है। हिल स्टेशन होने की वजह से कोडइकनाल में सालभर सुहाना मौसम रहता है और इसलिए आप यहां के लिए किसी भी वक्त की ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
मार्च से मई: मार्च से लेकर मई में भी कोडइकनाल में ज़्यादा गर्मी नहीं पड़ती और तापमान 20 डिग्री से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है।
जून से सितंबर: मॉनसून का मौसम, खासकर जून से सितंबर के बीच के वक्त में मौसम सही रहता है, लेकिन बारिश की वजह से कुछ परेशानी हो सकती है। हालांकि इस मौसम में बारिश की फुहार और ताज़गी दिल को सुकून दे जाती है। इस लिहाज से ट्रैवलिंग के लिए सितंबर सबसे सही महीना है क्योंकि इस वक्त कोडइकनाल में न तो ज़्यादा बारिश होती है और मौसम भी आशिकाना होता है।