कोडइकनाल जाने का बेस्ट टाइम

कोडइकनाल जाने का बेस्ट टाइम

पालनी रेंज की पहाड़ियों में बसा कोडइकनाल हनीमून कपल्स का फेवरिट डेस्टिनेशन है। इसे हिल स्टेशनों की राजकुमारी कहा जाता है। आइए जानते हैं कि यहां जाने के लिए कौन-सा बेस्ट टाइम है।

kodaikanal
आजकल हर कोई हिल स्टेशन ही घूमने जाना चाहता है। और ऐसा हो भी क्यों न? आखिर पहाड़ों की खूबसूरती और हरी-भरी वादियों के साथ-साथ वहां का शांत और स्वच्छ माहौल दिल को सुकून जो देता है। हिल स्टेशनों के नाम पर दिमाग में अक्सर नॉर्थ ईस्ट राज्यों के अलावा उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश का ही नाम आता है, लेकिन दक्षिण भारत में भी कई हिल स्टेशन हैं। खास बात यह है कि यहां उत्तर भारत के हिल स्टेशनों की तरह भीड़-भाड़ नहीं मिलेगी।

जैसे कि कोडइकनाल। पालनी रेंज की पहाड़ियों में बसा कोडइकनाल हनीमून कपल्स का फेवरिट डेस्टिनेशन है। सी लेवल से 2133 मीटर की ऊंचाई पर स्थित कोडाई का मौसम हमेशा ही सुहावना रहता है। इसे हिल स्टेशनों की राजकुमारी कहा जाता है।
कोडइकनाल जाने के लिए पर्फेक्ट टाइम
हिल स्टेशन होने की वजह से कोडइकनाल में सालभर सुहाना मौसम रहता है और इसलिए आप यहां के लिए किसी भी वक्त की ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
नवंबर से फरवरी: सर्दियों में कोडइकनाल का तापमान 30 डिग्री से 8 डिग्री तक रहता है। दिसबंर और जनवरी में शाम के वक्त ठंड थोड़ी ज़्यादा होती है। इसलिए गरम कपड़े ले जाना न भूलें। अगर आप जनवरी में कोडइकनाल जाते हैं तो वहां पोंगल के त्योहार में शामिल होना न भूलें।

kod..

मार्च से मई: मार्च से लेकर मई में भी कोडइकनाल में ज़्यादा गर्मी नहीं पड़ती और तापमान 20 डिग्री से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है।
जून से सितंबर: मॉनसून का मौसम, खासकर जून से सितंबर के बीच के वक्त में मौसम सही रहता है, लेकिन बारिश की वजह से कुछ परेशानी हो सकती है। हालांकि इस मौसम में बारिश की फुहार और ताज़गी दिल को सुकून दे जाती है। इस लिहाज से ट्रैवलिंग के लिए सितंबर सबसे सही महीना है क्योंकि इस वक्त कोडइकनाल में न तो ज़्यादा बारिश होती है और मौसम भी आशिकाना होता है।