केरल जाने का सबसे अच्छा समय, जानिए इससे जुड़ी तमाम जानकारी

केरल जाने का सबसे अच्छा समय, जानिए इससे जुड़ी तमाम जानकारी

केरल दक्षिण भारत का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है लेकिन यहां घूमने से पहले केरल जाने के सबसे अच्छे समय के बारे में जरूर जान लें। केरल कब जाएं यह बड़ा सवाल है

kerala beach
केरल दक्षिण भारत का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है लेकिन यहां घूमने से पहले केरल जाने के सबसे अच्छे समय के बारे में जरूर जान लें। केरल कब जाएं यह बड़ा सवाल है जो प्रत्येक पर्यटक के मन में घूमता है। केरल जाने के पीक सीजन को छोड़ दें तो ऑफ सीजन और मॉनसून सीजन में भी पर्यटक यहां आते हैं। मॉनसून सीजन यहां पर्यटन सीजन नहीं होता है लेकिन मॉनसून के दौरान यहां का नजारा एकदम अलग दिखता है इसलिए इस सीजन में भी पर्यटक केरल आते हैं कुछ पर्यटक भीड़भाड़ से बचने और कम बजट में केरल घूमने के लिए ऑफ सीजन का चुनाव करते हैं। यहां हम आपको केरल के प्रत्येक सीजन के बारे में बताते हुए केरल जाने के सबसे अच्छे समय की जानकारी दे रहे हैं। पर्यटकों के लिहाज से हम केरल को तीन सीजन में बांट सकते हैं।

पीक सीजन (सितंबर-मार्च)
सितंबर से मार्च केरल में पीक सीजन होता है इस दौरान में मौसम काफी सुहावना होता है। मॉनसून जा चुका होता है। यह सीजन केरल में मॉनसून खत्म होने के ठीक बाद होता है। इस दौरान केरल में सभी तरह की वाटर एक्टिविटी फिर से शुरू हो जाती है केरल के हिल स्टेशनों का वातावरण समय बिताने के लिए अनुकूल होते हैं। पीक सीजन के दौरान केरल में थेक्कडी, मुन्नार, कोवलम, एलेप्पी और कुमारकोम घूमा जा सकता है। पीक सीजन होने के कारण इस समय केरल में होटल के अधिकतर कमरे बुक होते हैं खासतौर पर क्रिसमस और नए साल के समय भीड़ ज्यादा होती है इसलिए होटल और फ्लाइट पहले से बुक करके चलें।


पीक सीजन के त्योहार- इस दौरान केरल में कई त्योहार मनाए जाते हैं जैसे कोचिन कार्निवल (जनवरी), कुमारकोम बोट रेस (सितंबर-अक्टूबर), अरनामुला बोट रेस (सितंबर), इंदिरा गांधी बोट रेस (दिसंबर), ओनम (सितंबर) और चेम्बाई म्यूजिक फेस्टिवल (नवंबर) आदि।

ऑफ सीजन (अप्रैल से मई)
अगर आप भीड़भाड़ से बचना चाहते हैं और सस्ते में केरल यात्रा करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा समय है। हालांकि इस दौरान वातावरण में गर्मी और उमस ज्यादा होती है। इस दौरान तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास होता है। हालांकि गई बार शाम के समय बारिश हो जाती है। ऑफ सीजन होने के कारण केरल में इस दौरान होटल काफी सस्ते में मिल जाते हैं। इस समय आपको जाना है तो केरल के लोकप्रिय हिल स्टेशन मुन्नार और वायनाड का रुख करें जो केरल के बाकी स्थान के मुकाबले थोड़े ठंडे होते और उमस भी न के बराबर होती हैं। इस दौरान केरल के बीच डेस्टिनेशन्स पर जाने से बचें क्योंकि सीधी धूप और गर्मी आपके मूढ को बिगाड़ देगी।

ऑफ सीजन के प्रमुख त्योहार- विशू (अप्रैल), ईस्टर (मार्च-अप्रैल)

मॉनसून सीजन (जून-अगस्त)
इस सीजन में केरल में पर्यटकों की संख्या कम होती है। जून से अगस्त के बीच केरल में भारी बारिश होती है। हालांकि पर्यटन के लिहाज से यह समय भी बुरा नहीं होता है। मौसम का अनुमान नहीं लगाया जा सकता। बारिश कभी भी हो सकती है। इस समय यहां नदियों और झरनों में नई जान आ जाती है। मुन्नार और थेक्कडी जैसे इलाकों की हरियाली मन मोह लेती है। इसे केरल में आयुर्वेद ट्रीटमेंट के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता है। साल के इस समय केरल सबसे सुंदर दिखाई देता है।

मॉनसून सीजन के प्रमुख त्योहार- नेहरु ट्रॉफी बोट रेस (अगस्त), कोट्टीयूर उत्सवम (जून-जुलाई), चंपाकुलम बोट रेस (जून-जुलाई)