भारत में 4 करोड़ लोगों की फेवरेट मोटरसाइकल का न्यू जेनरेशन मॉडल लॉन्च

भारत में 4 करोड़ लोगों की फेवरेट मोटरसाइकल का न्यू जेनरेशन मॉडल लॉन्च

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल स्प्लेंडर के भारतीय बाजार में 30 साल पूरे होने के मौके पर स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक का न्यू जेनरेशन मॉडल Splendor+ XTEC 2.0 लॉन्च किया है, जिसमें कन्वीनियंस और सेफ्टी से जुड़े काफी सारे नए फीचर्स के साथ ही 73 kmpl तक की माइलेज का दावा किया जा रहा है।

New Generation Hero Splendor Plus XTEC

New Generation Splendor Plus XTEC 2.0: देश-दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल हीरो स्प्लेंडर को भारत में 30 साल पूरे हो चुके हैं और अब तक यह 4 करोड़ लोगों की फेवरेट बाइक बन चुकी है। ऐसे में इस मौके पर हीरो मोटोकॉर्प ने नई स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 2.0 लॉन्च की है, जिसमें बहुत कुछ खास दिया गया है। कंपनी ने नई स्प्लेंडर एक्सटेक में जहां एक और हाई इंटेंसिटी पोजिशन लैंप से लैस एलईडी हेडलाइट्स दिए हैं, वहीं एच-शेप सिग्नेचर टेललैंप दिए गए हैं। इसके साथ ही नई स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक में और क्या कुछ दिया गया है, आइए विस्तार से बताते हैं।

क्या कुछ खूबियां

न्यू जेनरेशन हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 2.0 में खूबियों की बात करें तो इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ ही ईको इंडिकेटर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, कॉल और एसएमएस अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बड़ा ग्लॉव बॉक्स, हजार्ड लाइट्स, लंबी सीट और नई डुअल टोन कलर थीम देखने को मिलेंगे। इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है, जिसकी वजह से लोगों को फोन चार्ज करने में आसानी होगी।

Hero Splendor Price Features

इंजन-पावर और माइलेज

नई जेनरेशन स्प्लेंडर एक्सटेक 2.0 में 100 सीसी का इंजन दिया गया है, जो कि 7.9 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 8.05 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करका है। कंपनी का दावा है कि नई स्प्लेंडर एक्सटेक की माइलेज 73kmpl है, जो कि अपने सेगमेंट में बेस्ट है। इसके इंजन में i3s (आइडल स्टॉप स्टार्ट सिस्टम) बुस्ट किया गया है, जिससे बेहतर माइलेज मिलती है। हीरो मोटोकॉर्प का कहना है कि नई स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 2.0 का मेंटेनेंस कॉस्ट कम है और इसे 6000 किलोमीटर के अंतराल पर सर्विसिंग कराने की जरूरत होगी।

सेफ्टी का खास जोर

नई हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 2.0 में सेफ्टी फीचर्स का खास ध्यान रखा गया है। इसमें हजार्ड लाइट विंकर्स के साथ ही डेडिकेटेड हजार्ड स्विच, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, बैंक एंगल सेंसर, ट्यूबलेस टायर्स और बेहतर नाइट टाइम विजिबिलिटी वाला हेडलाइड सिस्टम दिया गया है।

कलर ऑप्शन

आपको बता दें कि नई हीरो स्प्लेंडर एक्सटेक 2.0 को मैट ग्रे, ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस रेड जैसे 3 डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। नई स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक देखने में काफी आकर्षक है।