मुकेश अंबानी ने खरीदी भारत की सबसे महंगी प्राइवेट जेट, कीमत जानकर दिमाग सुन्न हो जाएगा

मुकेश अंबानी ने खरीदी भारत की सबसे महंगी प्राइवेट जेट, कीमत जानकर दिमाग सुन्न हो जाएगा

Mukesh Ambani New Private Jet Price Features: मुकेश अंबानी और उनकी फैमिली लग्जरी कारों के ही नहीं, बल्कि अल्ट्रा-लग्जरी प्राइवेट जेट के भी शौकीन हैं और उनके पास अब भारत की पहली बोइंग 737 मैक्स 9 आ गई है, जिसकी कीमत और खासियत सुनकर आप हौरान रह जाएंगे।

Mukesh Ambani New Private Jet Price Features
भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी हर दिन सुर्खियों में रहते हैं और इस साल उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी लंबे समय तक चर्चा में रही और अब एक और वजह सामने आई है, जिसके बाद लोग उनकी लग्जरी लाइफ और शौक के बारे में बोलते, सुनते और सोचते नहीं थक रहे हैं। जी हां, इस बार चर्चा की वजह है अंबानी फैमिली की नई प्राइवेट जेट बोइंग 737 मैक्स 9, जो कि भारत आ चुकी है और भारत की यह पहली अल्ट्रा लग्जरी प्राइवेट जेट है। मुकेश अंबानी के पास पहले से ही काफी सारी प्राइवेट जेट है और इस नई एंट्री से अब उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल और सफर में बेहद अहम मुकाम जुड़ गया है।

कीमत इतनी कि इसमें 200 रोल्स रॉयल कार आ जाए

आपको जानकर हैरानी होगी कि अंबानी फैमिली की नई लग्जरी प्राइवेट जेट बोइंग 737 मैक्स 9 की कीमत करीब 1000 करोड़ रुपये है। अब तक भारत में किसी के पास यह विमान नहीं है। लंबे समय से इसके भारत आने की चर्चा चल रही थी बीते अगस्त में भारतीय धरती पर इसका आगमन हुआ। भारत लाने से पहले इस बेसल, जिनिवला और लंदन में इसका फ्लाइट टेस्ट किया गया। अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन स्थित बोइंक के रेंटन प्रोडक्शन फैसिलिटी में इसे असेंबल किया गया है। मुकेश अंबानी के इस प्राइवेट जेट को साल 2022 में ही आना था, लेकिन बोइंग से जुड़े विवाद की वजह से इसे भारत आने में देरी हुई। अंबानी फैमिली ने अपनी जरूरतों के अनुसार इसमें काफी सारे कस्टमाइजेशन कराए हैं।