फिर महंगे होंगे मोबाइल रिचार्ज प्लान, जानें ग्राहकों पर कब से पड़ेगी महंगाई की मार

फिर महंगे होंगे मोबाइल रिचार्ज प्लान, जानें ग्राहकों पर कब से पड़ेगी महंगाई की मार

Vi tariff hike: वोडाफोन-आइडिया की तरफ से साल 2025 के लिए एक बड़ा ऐलान कर दिया गया है। कंपनी की मानें, तो जल्दी ही फिर से मोबाइल रिचार्ज प्लान को महंगा किया जा सकता है। बता दें कि प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों की तरफ से एक साथ रिचार्ज प्लान महंगे किये जाते है। ऐसे में डर है कि Vi के बाद बाकी टेलिकॉम ऑपरेटर जैसे जियो, एयरटेल भी ग्राहकों पर महंगाई का बोझ डाल सकते हैं।

vodafone idea says tariff hikes in the telecom sector second half of 2025
फिर महंगे होंगे मोबाइल रिचार्ज प्लान, जानें ग्राहकों पर कब से पड़ेगी महंगाई की मार
वोडाफोन आइडिया (Vi) ने फिर से मोबाइल रिचार्ज प्लान के महंगे होने की उम्मीद जताई है। Vi के मुख्य कार्यकारी अक्षय मूंदड़ा ने कहा कि टेलिकॉम सेक्टर को अगले 15 माह में फिर से टैरिफ प्लान को महंगा पड़ सकता है। अगर ऐसा होता है, तो जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के मोबाइल रिचार्ज प्लान महंगे हो सकते हैं।

कब तक मोबाइल यूजर्स पर पड़ेगी महंगाई की मार

उन्होंने उम्मीद जताई है कि 2025 की दूसरी छमाही तक फिर से टैरिफ में इजाफा होगा। ऐसा होने के पीछे की वजह को टेलिकॉम सेक्टर ऑपरेटर में कैश फ्लो को बढ़ावा देने को माना ज रहा है। अक्षय मूंदड़ा ने कहा कि कंपनी ने जुलाई में टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी की थी। साथ ही अगले 15 माह के बाद दोबारा से कीमत बढ़ाने पर विचार कर सकते हैं।

हाल ही में बढ़ें हैं मोबाइल रिचार्ज प्लान
जुलाई में, रिलायंस जियो ने अपने टैरिफ में 12% से 25% के बीच बढ़ोतरी की। जियो के तुरंत बाद भारती एयरटेल ने अपने टैरिफ में 11% से 21% का इजाफा कर दिया था। वही इन दोनों कंपनियों के एक दिन बाद 4 जुलाई 2024 को Vi ने मोबाइल टैरिफ में 10-23% की बढ़ोतरी की। महंगे रिचार्ज प्लान से जियो, एयरटेल और वोफाफोन-आइडिया से ग्राहकों ने दूरी बनाई है। साथ ही बीएसएनएल को एक ऑप्शन के तौर पर देख रहे हैं।

देशभर में रोलआउट होगा वोडाफोन-आइडिया 5G नेटवर्क

Vi ने सैमसंग, नोकिया और एरिक्सन के साथ एक बड़ी डील की है, जिसके तहत अगले तीन साल में 4G नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा। साथ ही 5G नेटवर्क को रोलआउट किया जाएगा। मूंदड़ा ने कहा कि 4G और 5G उपकरण की डिलीवरी जल्द शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि वोडाफोन-आइडिया को 17 सर्किलों में 5G स्पेक्ट्रम मिला है। ऐसे में VI सभी सर्किलों में 5G लॉन्च करेगा।

जरूरी हुआ, तो जल्द होगा Vi 5G नेटवर्क रोलआउट प्रक्रिया

अक्षय मूंदड़ा ने कहा कि 5G का विकास काफी तेज गति से हो रहा है। ऐसे में हम भारत के 5G मार्केट पर नजर बनाए हुए हैं। अगर जरूरी हुआ, तो वोडाफोन-आइडिया की तरफ से 5G नेटवर्क रोलाउट में तेजी लायी जाएगी।