IPL की ट्रॉफी से महंगी वॉच पहनकर किंग खान ने कर दिया हैरान, कीमत इतनी कि
2024 का IPL भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन कोलकाता नाईट राइडर्स की जीत के बाद अब शाहरूख खान की घड़ी की चर्चा हो रही है। ट्रॉफी से ज्यादा लोग किंग खान की वॉच को देख रहे हैं क्योंकि इस घड़ी की कीमत इतनी है कि एक फरारी कार आराम से खरीदी जा सकती है। क्योंकि फरारी कार की कीमत लगभग 3.5 करोड़ से शुरू होती है जबकि ये वॉच इससे भी महंगी है।
एक्टिंग के साथ फैशन के भी सरताज कहे जाने वाले बादशाह ने इतनी महंगी वॉच पहनी कि सभी देखते ही रह गए। ग्लोबल सेलिब्रिटी की पसंदीदा ब्रांड Richard Mille की घड़ी किंग खान के सिंपल लुक को शानदार बना रही थी। इस वॉच की कीमत जानने के बाद से हर कोई हैरान हैं। ये तक कहा जा रहा है कि IPL की ट्रॉफी से महंगी शाहरुख खान की घड़ी है कीमत इतनी कि 2BHK फ्लैट क्या फरारी कार तक आ सकती है।(फोटो साभार:इंस्टाग्राम@kkriders, AP)
शाहरुख खान का स्वैग
IPL के फाइनल मुकाबले में किंग खान का कूल लुक में स्वैग देखते ही बन रहा था। ब्लैक कलर की टी-शर्ट और ग्रे जींस में बादशाह हमेशा की तरह हैंडसम लगे। लेकिन उनके आउटफिट से ज्यादा चर्चा एक्सपेंसिव वॉच की हो रही है। क्योंकि इस घड़ी ने शाहरुख खान के सिंपल लुक में चार चांद लगाने का काम किया। इतना ही नहीं ये इतनी स्पेशल है कि किंग खान के लुक की USP बन गई।
किंग खान की स्पेशल वॉच
अमीर एक्टर्स की लिस्ट में टॉप पर होने के नाते शाहरुख खान के शौक भी बड़े-बड़े ही होते हैं। IPL के फाइनल में किंग खान ने जो घड़ी पहनी वो दुनिया की महंगी ब्रांड में एक रिचर्ड मिल (Richard Mille) की है। जिसका नाम richard mille skull titanium RM-052 है। यह Tonneau शेप में ही मिलती है। जिसके दुनियाभर में सिर्फ 500 एडिशन हैं।
वॉच के फीचर्स
स्पोर्टी लुक पर एकदम परफेक्ट लग रही शाहरुख खान की एक्सपेंसिव वॉच के फीचर्स की बात करें तो यह टाइटेनियम, कॉपर, टीपीटी और गोल्ड से बनी है। जो एक कॉम्पैक और लाइट वेट घड़ी है। साथ ही इसमें एक ऑटोमैटिक फ्लायबैक क्रोनोग्राफ मूवमेंट है, जो घड़ी को 50 घंटे चलने का बैकअप देती है।
ह्यूमन स्कल ने खींचा ध्यान
शाहरुख खान ने रिचर्ड मिल का जो RM-052 मॉडल पहना उसे ह्यूमन स्कल से इंस्पिरेशन लेकर बनाया गया है। टाइटेनियम से स्कल के ऊपर और निचले जबड़े को टूरबिलोन पिंजरे की तरह बनाया गया है। खास बात है कि घड़ी लाइट वेट होने के साथ ही काफी स्ट्रॉन्ग प्रोडक्ट भी है।
IPL ट्रॉफी से महंगी वॉच!
इस कस्टमाइज्ड वॉच को साल 2018 में जेनेवा इंटरनेशनल मोटर शो में पेश की गई थी। घड़ी को रिचर्ड मिल और मैकलैरन ऑटोमोटिव ने मिलकर पेश किया था। जिसकी मौजूदा दौर में ऑफिशियल साइट पर कीमत 4.99 करोड़ है। वॉच को IPL की ट्रॉफी से भी महंगा बताया जा रहा है दरअसल सोने और चांदी से बनी 6 किलो की IPL ट्रॉफी की कीमत को लेकर आधिकारिक खुलाासा नहीं है। हालांकि अलग-अलग मीडिया रिपोर्टस के हिसाब से ये 50 लाख रुपये की है।